जंगली जानवरों को बचाने के लिए, ये किसान हर रोज़ हज़ारों जानवरों को 3,000 गैलन पानी पिलाता है

Pratyush

इंसानियत का कोई पता ठिकाना नहीं है. ज़रूरी नहीं ये शहर की भीड़ में मिले, ये दूर-दराज़ ​के किसी बंजर इलाके में भी पाई भी जा सकती है. इंसानियत की सोच रखने वाले लोग निस्वार्थ सोच के साथ ये दूसरों की भलाई के लिए सोचते हैं, फिर चाहे वो इंसान के लिए हो, प्रकृति के लिए या जानवरों के लिए.

 मिलिए Patrick Kilonzo Mwalua उर्फ़ Water Man से. Patrick हर रोज़ केन्या के Tsavo West National Park में जंगली जानवरों को पानी पिलाते हैं. ये इलाका सूखे की मार झेल रहा है और यहां के जानवरों के पास पीने का पानी भी नहीं है. Patrick हर रोज़ यहां पानी का टैंकर लाते हैं और 3,000 गैलन पानी से इलाके के गड्ढे भर देते हैं. उसके बाद जो नज़ारा होता है, वो देखने लायक होता है. 

 

 Patrick कहते हैं कि अब इस इलाके में पहले जैसी बारिश नहीं होती, अगर वो ये नहीं करेंगे, तो ये जानवर मर जाएंगे.

 हज़ारों जानवर आज Patrick की नेकी से ज़िन्दा है.

 

 

जानवरों की आंखों में उस समय खुशी देखने लायक होती है, जब हर रोज़ पानी का टैंकर आता है.

 

 कुछ दिन पहले जब 500 भैंसें पानी के गड्ढे के पास Patrick का इंतज़ार कर रही थीं. उन्हें दूर से ही पानी की सुगंध आ गई थी.

Patrick की नेकी देख, कुछ अमेरिकी महिलाएं उनकी आ​र्थिक मदद के लिए GoFundMe नाम से इंटरनेट पर Fundraising Campaign चला रही हैं.

कहा था न इंसानियत का कोई ठिकाना नहीं होता!  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं