नोटबंदी के बाद से अफ़वाहों का दौर चलना शुरू हो गया. किसी ने कहा नोट में मोदी जी का भाषण छिपा है, तो कोई इसमें सीक्रेट चिप की बात कहने लगा. किसी ने कहा कि 2 हज़ार का नोट रंग छोड़ रहा है, तो किसी ने ख़बर फ़ैला दी कि ये नया नोट कुछ महीनों बाद बंद हो जाएगा.
इन सब अफ़वाहों से परे, नए नोटों की एक और ख़बर सामने आई है. Live Mint की रिपोर्ट के अनुसार, जून के बाद से 200 रुपये के नोट बाज़ार में आ सकते हैं. 200 रुपये के नोटों की ख़बर बाकी मीडिया भले ही अब छाप रही हो, लेकिन एक व्यक्ति है, जिसके पास आज से नहीं बल्कि साल 1975 से हैं 200 के नोट.