इस आदमी के पास 1975 से हैं 200 रुपये के नोट, दशकों पुराना वीडियो आया सामने!

Pratyush

नोटबंदी के बाद से अफ़वाहों का दौर चलना शुरू हो गया. किसी ने कहा नोट में मोदी जी का भाषण छिपा है, तो कोई इसमें सीक्रेट चिप की बात कहने लगा. किसी ने कहा कि 2 हज़ार का नोट रंग छोड़ रहा है, तो किसी ने ख़बर फ़ैला दी कि ये नया नोट कुछ महीनों बाद बंद हो जाएगा.

इन सब अफ़वाहों से परे, नए नोटों की एक और ख़बर सामने आई है. Live Mint की रिपोर्ट के अनुसार, जून के बाद से 200 रुपये के नोट बाज़ार में आ सकते हैं. 200 रुपये के नोटों की ख़बर बाकी मीडिया भले ही अब छाप रही हो, लेकिन एक व्यक्ति है, जिसके पास आज से नहीं बल्कि साल 1975 से हैं 200 के नोट.

1. ये व्यक्ति भोपाल का रहने वाला है!

2. इसके ता​ल्लुक बॉलीवुड के शहंशाह से भी हैं!

3. इसके पास 200 के नोट होने का सबूत भी है हमारे पास!

4. 1975 में ये व्यक्ति लोगों को पैसे उधार देता था.

5. इसके पास 200 से एक-दो नहीं, पूरे दस नोट हैं!

6.  विश्वास नहीं होता, तो ये देखिए वीडियो!

इस व्यक्ति को पूरा भारत सूरमा भोपाली के नाम से जानता है.

अगर आपको ये आदमी मिले, तो हमें बताइएगा!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं