37 के इस ‘युवा’ को 26 से कम की पत्नी चाहिए. मशहूर अख़बार में आया ये एड कई सवाल खड़े करता है

Sanchita Pathak

अख़बारों के मैट्रीमोनियल एड तो आपने देखे ही होंगे. जैसे कि ये:

Scoop Whoop

या फिर ये:

idiva

जाति के हिसाब से अलग-अलग कॉलम में भी आते हैं मैट्रीमोनियल एड. ‘वधू’ चाहिए वाले सारे विज्ञापनों में एक बात कॉमन रहती है:

‘गोरी, लंबी, 25-26 की उम्र की कामकाजी लड़की चाहिए. जो खाना बनाना और घर संभालना जानती हो.’

वहीं ‘वर’ चाहिए वाले सारे विज्ञापनों में जो कॉमन बात रहती है, वो ये है:

‘उच्च शिक्षित, अच्छी पगार. किसी भी नशे की लत से मुक्त वर चाहिए.’

पर जोड़ियां अख़बार थोड़ी न बनाते हैं.

इसी सब के दर्मियां एक मैट्रिमोनियल एड आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है.

Twitter

‘ युवा उद्योगपति को वधू की तलाश है

मैसूर के एक कुंवारे उद्योगपति जिसका अपना एक्सपोर्ट का बिज़नेस है, जिसके पास ऋग और अथर्व वेद का ज्ञान है, योद्धा जाति (क्षत्रिय). अभी 8 Figure में कमाई कर रहा है. उम्र, 37 को तलाश है 26 से कम उम्र की वधू की. वो Non-Smoker, Non-Feminist हो, अच्छा खाना बनाती हो. उसकी कभी शादी न हुई हो और न ही उसका कोई बच्चा हो. जाति, मत, धर्म और राष्ट्रीयता की कोई सीमा नहीं है. दहेद भी नहीं चाहिए.

इस ई-मेल आईडी पर संपर्क करे-

cnotrootswapxor@protonmail.com’

ई-मेल आई डी पर एक महिला ने ये मेल कर दिया:

Facebook

पढ़ने पर पता चलता है कि इस मेल पर न कोई अपशब्द थे और न ही कोई गालियां. ये सिर्फ़ उस व्यक्ति की सोच पर चोट करने के लिए भेजा गया.

इस मेल के जवाब में एड देने वाले शख़्स ने ये जवाब भेजा-

Facebook

इस शख़्स ने जवाब में रेप करने, गोली मारने की धमकी और गंदी-गंदी गालियां दी.

आपको बता दें कि ये मैट्रिमोनियल एड ‘The Hindu’ के 9 सितंबर, 2018 के अंक में छापा गया था. इस एड पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है:

इस पूरी घटना में उंगली अख़बारों की तरफ़ ही जा रही है. The Hindu एक नामी अख़बार है और वहां लोगों से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? जहां दुनियाभर में महिलाएं अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ रही हैं वहां एक जाने-माने अख़बार का इस तरह का विज्ञापन छापना ठीक नहीं है.

कुछ महीनों पहले HT Classifieds ने ये विज्ञापन छाप दिया था:

Facebook

गुरुग्राम के इस शख़्स का दावा है कि ये समलैंगिकता का इलाज कर सकता है. एक बड़े अख़बार का इस तरह का विज्ञापन छापना निंदनीय है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं