दुनिया के सबसे बड़े होंठ पाना चाहती है ये लड़की, 20 बार करवा चुकी है सर्जरी

Akanksha Tiwari

दुनिया में बहुत से लोग ज़रा हट कर होते हैं. इसलिये उनकी ख़्वाहिशें भी थोड़ा हटकर ही होती हैं. बुल्गारिया की भी एक ऐसी ही महिला है, जिसकी ख़्वाहिश जानकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है. मिलिये बुल्गारिया के सोफिया की रहने वाली 22 वर्षीय एंड्रिया इवानोवा से जो दुनिया के सबसे बड़े होंठ पाना चाहती हैं. 

IndiaTimes

इन होंठों के लिये वो 20 बार सर्जरी करा चुकी हैं. वो 21वीं सर्जरी कराने की तैयारी कर ही रही थी कि डॉक्टर्स ने थोड़ा रुकने के लिये कह दिया. एंड्रिया का कहना है कि वो प्रत्येक सर्जरी पर करीब 135 पाउंड ख़र्च चुकी है. इतना पैसा ख़र्च करने के बाद अब वो रकम की गिनती भी भूल चुकी है. एंड्रिया बड़े होंठों की इस कदर दीवानी है कि हाल ही में अप्रैल में कराई गई सर्जरी में उसके होंठों पर हायल्यूरोनिक एसिड डाला गया था. इसके बाद उसके होंठ कैसे हो गये हैं आप ख़ुद देख सकते हैं. 

एंड्रिया इंस्टाग्राम मॉडल है और उसके इंस्टा पर 33 हज़ार से अधिक फ़ॉलोवर्स हैं. होठों को लेकर एंड्रिया का कहना है कि ‘मुझे और भी अच्छा लगेगा अगर मैं इन्हें और बड़ा कर पाऊं. पर कुछ डॉक्टर्स को लगता है कि ये काफ़ी है. मैं अभी भी इन्हें और बड़ा करना चाहती हूं. हांलाकि, मेरे डॉक्टर ने कहा कि वो और इंजेक्शन लगायेंगे, पर मुझे कम से कम दो महीने का इंतज़ार करना होगा.’ 

dailystar

एंड्रिया ने इंटरव्यू में बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद खाना-खाने में काफ़ी परेशानी होती है. साथ ही कुछ समय तक काफ़ी दर्द भी होता है. इसके अलावा वो ये भी कहती है कि सर्जरी के लिये उन्होंने बुल्गारिया के बहुत से क्लीनिक के चक्कर लगा चुकी है. मॉडल कहती है कि सोशल मीडिया पर उन्हें पॉज़िटिव और निगेटिव दोनों तरह के कमेंट मिलते हैं. निगेटिव कमेंट करने वाली ज़्यादातर महिलाएं होती हैं. 

sde

एंड्रिया के लिप्स भले ही आपको अजीब लग सकते हैं, लेकिन हमें किसी की ख़ूबसूरती पर भद्दा कमेंट करने का कोई हक नहीं है. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं