देश के हालातों से अगर दिल सहमा जा रहा है तो उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान के शब्द सुनिए, सुक़ून मिलेगा

Sanchita Pathak

नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर देश में ख़ासा बवाल मचा हुआ है. केन्द्र सरकार के इस फ़ैसले से नाख़ुश जनमानस सड़कों पर उतर आये हैं. न सरकार झुकने का नाम ले रही है और न ही जनता विरोध रोक रही है. 

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की ‘हम देखेंगे’ एक तरह का हथियार बनकर उभरी है. फ़ैज़ की इस नज़्म पर तो आईआईटी कानपुर में जांच दल भी बैठा दी गई.


जो कुछ भी हो रहा है, चल रहा है उससे कहीं न कहीं हर एक भारतीय के दिल में शंका उभर रही है कि आगे क्या, बुरे ख़्यालों से दिल सहम सा जा रहा है. इन सब के बीच शहनाई नवाज़ उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान के एक इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  

वीडियो में उस्ताद जी अपने और बनारस के रिश्ते की बात कह रहे हैं. वो कहते हैं,

 
‘देखिए दोनों बात है, गंगाजी सामने हैं यहां नहाइये, मस्जिद है नमाज़ पढ़िए और फिर उसके बाद बालाजी मंदिर चले गए वहां जाकर रियाज़ किया… ‘ 

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये क्लिप गौतम घोष की 1983 की डॉक्युमेंट्री, ‘संगेमिल से मुलाक़ात’ की है. 

इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं