सबके लिए प्रेरणा है मिस्त्र का ये प्लेयर, एक पैर खोने के बावजूद शानदार तरीके से खेलता है फुटबॉल

Akanksha Tiwari

28 सालों में पहली बार मिस्त्र की टीम फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. फ़ॉरवर्ड मुहम्मद सलाह के दो गोलों की बदौलत मिस्र ने कॉन्गो की टीम पर 2-1 की जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रच डाला. जीत के इस जश्न में एक और शख़्स हीरो की तरह सामने आया है, जिसने मुश्किल हालातों में अपने सपनों का साथ नहीं छोड़ा.

मिलिए मिस्र के महमूद अब्दु से जो किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं. इनकी ज़िंदगी के बारे में बात करें, उससे पहले बता दें कि ये अब्दु एक पैर से न सिर्फ़ फुटबाल खेलने का हौसला रखते हैं, बल्कि वो कोच बन कर औरों को भी फुटबाल खेलना सिखाते हैं. अब्दु महज़ 6 वर्ष के थे, जब उन्होंने एक भयंकर दुर्घटना में अपना एक पैर खो दिया. कई ऑपरेशन से गुज़रने के बाद इस खिलाड़ी ने अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की. स्नातक ख़त्म करने के साथ-साथ एक शॉप पर बतौर सेल्स असिस्टेंट भी काम किया.

अलेक्जेंड्रिया के रहने वाले अब्दु Cairo स्थित Al Ahly SCsupporter टीम भी संचालित करते हैं. इतना ही नहीं, अब्दु ने सहकर्मियों के साथ मिलकर फुटबॉल में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक टीम का भी निर्माण किया. मिस्त्र की ये इकलौती ऐसी टीम है, जो दिव्यांगों को फुटबॉल खेलना सिखाती है. अब्दु Real Madrid C.F. Cristiano Ronaldo को अपनी प्रेरणा मानते हैं और भविष्य में उनसे मिलने की चाहत रखते हैं.

सच अब्दु जैसे लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं. हम ये भी कामना करेंगे कि आप यूं ही तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहें और अपने हर सपने को साकार करने की कोशिश करते रहें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं