ज़रा ध्यान से देखिएगा, पेंटिंग में अचनाक हलचल होती है और लोगों को दिन में तारे दिख जाते हैं

Pratyush

कभी दीवार पर बनी एक ख़ूबसूरत पेंटिंग में हलचल देखी है? हलचल जैसे उसमें बने बादल अपने आप चलने लगें. तारे टिमटिमाने लगें और मानो अचानक उस स्थिर सी पेंटिंग में जान आ जाए. अगर ऐसा आपने नहीं देखा, तो आज हम दिखाते हैं. नीचे मशहूर पेंटर Van Gogh की पेंटिंग Starry Night है.

अब ये जादू देखने के ​लिए बस इस काले-सफ़ेद गोल Swirl के बीच में 10 सेकंड तक लगातार देखिए, ध्यान से. उसके तुरंत बाद नीचे बनी पेंटिंग देखें.

क्यों दिख गए न दिन में तारे?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं