घर से दूर रहने वाले हर इंसान को इस कविता से मोहब्बत हो जाएगी और आंखों से छलक जाएंगी कुछ यादें

Sanchita Pathak

 ये कविता घर की याद दिला देगी.

जहां देखे थे अनगिनत सुनहरे सपने,

जहां न था डर न थी हिचकिचाहट

वो जो था कुछ और नहीं,

वो मेरे पापा का घर था.

घर… जहां हम अपनी पूरी ज़िन्दगी की कच्ची स्केच बना लेते हैं. जहां हम अपनी छाप छोड़ने के ख़्वाब देख लेते हैं. लेकिन उम्र के एक पड़ाव के बाद ये घर छूट जाता है. सपनों को पाने के लिए हम शहर बदलते हैं और बदल जाता है हमारा घर.

ज़िन्दगी में कई घर आते हैं, एक वो घर जहां मम्मी-पापा हैं, एक वो घर जो यूं तो पीजी/हॉस्टल है पर उसे हम घर बना लेते हैं, एक वो घर जहां हम आने वाली ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के सपने देखते हैं किसी एक ख़ास इंसान के साथ. ऐसे ही कई घर आते हैं ज़िन्दगी में.

घर यानि कि वो जगह जहां हमें अपनापन महसूस हो, उसी अपनेपन वाली चारदीवारी पर राकेश तिवारी ने लिखी है एक कविता.

कविता के कुछ अंश:

यहां सुनिये पूरी कविता:

घर से दूर रहने वाले इस कविता के एक-एक शब्द को महसूस कर सकेंगे. इन जनाब ने गांव के घर की याद दिला दी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं