बेकाबू भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं पर नवीन चौरे उर्फ़ ‘मुक़म्मल’ ने किया है एक बहुत ज़रूरी सवाल

Sanchita Pathak

महान व्यंग्यकार, हरिशंकर परसाई ने दशकों पहले हमें ‘व्यंग्य मोड’ में ही आवारा भीड़ के ख़तरों के बारे में आगाह कर दिया था. गुज़रते वक़्त के साथ परसाई जी द्वारा जताई गई आशंकाएं सच साबित हो रही हैं. कभी अफ़वाह के आधार पर, तो कभी बग़ैर किसी कारण के ही भीड़ द्वारा लोगों को बेरहमी से मार दिया जा रहा है.


अख़लाक़, तबरेज़, पहलू ख़ान, निलोत्पल दास, अभिजीत नाथ… ये कुछ नाम हैं. लिस्ट काफ़ी लंबी है. जानकर थोड़ा ग़म मना लीजिए कि निलोत्पल और अभिजीत पिकनिक मनाने गए थे और उन्हें बच्चा चोर समझ लिया गया. अख़लाक़ की हत्या के लिए तो स्पीकर से घोषणा हुई थी!    

HuffPost India

लिचिंग या भीड़ द्वारा हत्या पर नवीन चौरे उर्फ़, ‘मुक़म्मल’ ने एक कविता पढ़ी.


The Habitat Studios के मंच पर ‘मुक़म्मल’ ने वोट देने वाली उंगली को बेरहमी से शरीर से काट कर फेंके जाने का ऐसा मार्मिक वर्णन किया कि सुनने वालों में सन्नाटा सा छा गया.  

मुक़म्मल ने अपने वाक्यों द्वारा बेहद वाजिब सवाल भी उठाया-


‘कीजिए इस पर बहस अब पैनलों में बैठकर
क्या हुआ मोहन का वादा, है कहां अंबेडकर?
सब बराबर हैं अगर तो बस मुझे ही क्यों चुना?
तुम बताओ कौन देगा घर को मेरे रोटियां
असलियत से बेख़बर हो शहरी हो, दिल्ली से हो…’ 

सोचने वाली बात तो है कि ‘जम्हूरियत’ यानी लोकतंत्र के लिए उस कटी उंगली पर लगा निशान कितना ज़रूरी है, जो ऐसे ही सड़क पर ख़ून से लतपथ पड़ा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं