मिलिए इस रईसज़ादे से जो सऊदी से ब्रिटेन घूमने अपनी 4 सोने की कारों के साथ गया

Pratyush

मोना, सोना कहां है? फिल्म ज़ंजीर में Lion यानि अजीत साहब परेशान थे कि सोना कहां है. जनाब सोने की कोटिंग तो सऊदी के इस रईसज़ादे ने अपनी कार पर करा ली, जो आज-कल ब्रिटेन में छुट्टियां मना रहा है.

 बीते दिनों ब्रिटेन के एक 5 स्टार होटल मैंडारिन ओरियंटल के बाहर सोने की कोटिंग वाली मर्सिडीज़, बेंटले, रॉल्स-रॉयस और लैंबॉरगिनी एवनडेटर एसवी दिखाई दीं.

 थोड़ी ही देर में पता चला कि ये गाड़ियां सऊदी से आए एक पर्यटक की थीं, जो ब्रिटेन घूमने आया था.

 गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में काफी पर्यटक कुवैत, सउदी और अमिरात से ब्रिटेन जाते हैं. इन गाड़ियों की कीमत 9.5 करोड़ बताई जा रही है.

ये कारें जब ब्रिटेन की सड़कों पर निकलीं तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. 

हो भी क्यों न, जब ऐसी ​लक्ज़री कार चलेंगी तो लोग तो थोड़ी देर के लिए थम ही जाएंगे.

 वैसे सोने की कार का एक सीन हम साल 2012 में आई फिल्म ‘प्लेयर’ में देख चुके हैं. लगता है इस रईस को अपनी रईसी दिखाने का इतना अच्छा आइडिया वहीं से मिला है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका