एक बार चुपके से ज़रूर जाना चाहेंगे आप Brazil के इस Sex Theme Amusement Park में

Pratyush

पश्चिमी देशों ने अपने बिज़नेस को चमकाने का सबसे आसान तरीका खोज रखा है. हर चीज़ को सेक्स से जोड़ दो, कोई भी बिज़नेस आईडिया हिट हो जाएगा. हवाई सेवा हो या रेस्ट्रॉन्ट, फिल्में हो या मनोरंजन के लिए गेम्स पार्लर. हर जगह बिकिनी गर्ल्स तो आम हैं. इसी तर्ज पर आगे बढ़ते हुए ब्राज़ील ला रहा है, एडल्ट एम्यूज़मेंट पार्क. इस पार्क की थीम सेक्स होगी. ये Erotikaland पार्क साल 2018 तक ब्राज़ील के Piracicaba में बन जाएगा. 

Riomanunderwear

 

इस पार्क में 7डी सिनेमा, गोगो लड़के-​लड़कियों के साथ रेल यात्रा और साथ ही न्यूडिस्ट पूल और प्लेग्राउंड भी होगा.

Photobucket

 

Karryon

 

 यहां की हर वस्तु गुप्त अंगों के आकार की होगी. कैंटीन में कामोत्तेजक चीज़े मिलेंगी.

Pinimg

 

 इसकी एंट्री फीस 100 डॉलर होगी और यहां सेक्स की अनुमति नहीं होगी. जो व्यक्ति सेक्स करना चाहे वो पास के मोटेल में जा सकता है. 

Answersafrica

 

इस पार्क का ब्राज़ील में काफी विरोध हो रहा है, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे गलत संदेश जाएगा. Piracicaba सिटी काउंसिल मेंबर मैथ्युज अर्लर ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया कि वो नहीं चाहते की इस शहर की पहचान सेक्स कैपिटल के रूप में हो.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका