इस छह साल के बच्चे के सिर पर ऐसी दरार है, जो उम्र के साथ बड़ी और गहरी होती जा रही है

Pratyush

कंबोडिया का रहने वाला ये छह साल का बच्चा एक दुर्लभ लक्षण से ग्रसित है. इस बच्चे का नाम Pheaktra Pov है और इसके सिर पर जन्म से ही एक दरार है. जब Pheaktra गर्भ में था, तब डॉक्टरों ने इसकी मां Srey को इसके लिए आगाह किया था, मां ने बच्चे को इसी के साथ जन्म दिया. जब Pheaktra पैदा हुआ, तो उसके सिर पर एक दरार थी, डॉक्टर ये देख कर हैरान हो गए और बिना किसी इलाज के उसे घर भेज दिया गया.

Pheaktra जैसे-जैसे बड़ा होता गया, उसके सिर की दरार बड़ी और गहरी होती गई. ये दरार इतनी बड़ी है कि किसी का भी हाथ इसमें आसानी से जा सकता है. इस बच्चे के पिता इसके जन्म से पहले ही चल बसे. अभी इसकी देखभाल इसकी मां और दादी मां करती हैं. डॉक्टरों के हिसाब से इसका कोई इलाज नहीं है.

Pheaktra की दादी अब हर सप्ताह के अंत में उसे कंबोडिया के अंगकोर वाट मंदिर ले कर जाती हैं, जहां वो बच्चे के​ लिए कुछ दान मांगती हैं. Pheaktra की दादी हर हफ़्ते $10 से $25 इकट्ठा कर लेती हैं. इसके अलावा बच्चों के अस्पताल और आस पास के लोगों से उसे कुछ दवाईयां मिल जाती हैं, पर ये सिर्फ़ बच्चे को दौरे से बचाता है. दरार का अभी तक कोई इलाज नहीं पाया गया है. 

https://www.youtube.com/watch?v=yxiM8FLOkgQ
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं