कठिन हालत और आखों में सपने लिए गांव से शहर आई है ये बच्ची, पूरा करेगी मां-पिता का सपना

Akanksha Tiwari

कई ख़बरें ऐसी होती हैं, जिन्हें पढ़ने या सुनने के बाद आखें नम और दिल ख़ुश हो जाता है. ऐसी ही एक ख़बर मुंबई से भी आई है. ये कहानी एक ऐसी बच्ची की है, जो हालातों से लड़ कर अपने मम्मी-पापा का सपना पूरा करना चाहती है.

अपने परिवार का सपना पूरा करने का इरादा रखने वाली ये बच्ची इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दरअसल, Humans Of Bombay ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से एक बच्ची का ज़िक्र किया है, जो उच्च शिक्षा के लिए अपने माता-पिता से दूर हो जाती है. इस लड़की का पोस्ट बेहद भावुक कर देने वाला है.

‘मैं नहीं जानती कि बड़ी होकर मैं क्या बनना चाहती हूं. मैं कुछ करना चाहती हूं, जिससे मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व हो सके. उन्होंने मुझे इतनी दूर भेजा ही इसलिए है, ताकि मैं पढ़ सकूं. मैं वो सब कुछ हासिल करना चाहती हूं, जिससे मेरे मम्मी-पापा पूरे गांव को गर्व से मेरे बारे में बता सकें.’

हम तो यही आशा करते हैं कि इस बच्ची की कोशिश रंग लाएगी और एक दिन ये अपने मम्मी-पापा का सपना ज़रूर पूरा करेगी.

Source : indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं