स्वैग से करेंगे सबका स्वागत! इंदौर का ये पुलिसवाला Moonwalk करके कन्ट्रोल करता है ट्रैफ़िक

Sanchita Pathak

बीच सड़क पर अगर कोई डांस करता दिखे, तो हम उसे या तो पागल समझेंगे या फिर अपनी प्रतिभा के सहारे थोड़े पैसे जुटाने वाला व्यक्ति. लेकिन बीच चौराहे पर ट्रैफ़िक कन्ट्रोल करता एक पुलिसवाला डांस करता दिखे तो?

इंदौर के 38 वर्षीय ट्रैफ़िक पुलिस ऑफ़िसर स्वैग से कन्ट्रोल करते हैं ट्रैफ़िक. रंजीत सिंह व्यस्त सड़कों पर ‘Moonwalk’ करते हैं. Popstar Michael Jackson के Moves वो भी इंदौर की सड़कों पर, यक़ीन करना मुश्किल है.

Free Press

रंजीत इस बारे में कहते हैं,

मैं सालों से Michael Jackson का Fan हूं और 12 सालों से उनके Moves कॉपी कर रहा हूं. शुरुआत में लोग अजीब निगाहों से देखते थे पर मेरा तरीका सही चल गया और मेरी पॉपुलैरिटी बढ़ गई.

ट्रैफ़िक नियंत्रण आसान काम नहीं. इस बारे में रंजीत ने कहा,

ट्रैफ़िक कन्ट्रोल करना आसान नहीं. गाड़ियों के शोर-शराबे और प्रदुषण के बीच वाहनचालक किसी को Moonwalk करते देख Surprised हो जाते हैं.
Free Press

रंजीत सोशल मीडिया पर भी काफ़ी पॉपुलर हैं और Facebook पर उनके 50 हज़ार से ज़्यादा Followers हैं.

रंजीत ने ये भी बताया कि जहां उनकी ड्यूटी लगती हैं, वहां ट्रैफ़िक नियम तोड़ने वालों की संख्या में कमी आई है.

रंजीत के सहकर्मियों को भी शुरुआत में उनका ये Highly Creative तरीका अजीब लगा लेकिन अब रंजीत अपने सहकर्मियों को भी डांस के गुर सिखा रहे हैं.

Source- NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं