लॉकडाउन में इंसान भले ही क़ैद हो गये हों जानवरों की मौज हो गई है. देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जानवरों को खुलेआम मज़े में घूमने-फिरने के वीडियोज़ और तस्वीरें सामने आई हैं.
जानवरों की हरकतें कतई क्यूट तो लगती हैं. इसी क्यूटनेस की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए हाथियों के दल का एक वीडियो सामने आया है.
ट्विटर पर IFS परवीन कासवान ने ये वीडियो शेयर किया है. परवीन ने हाथियों की गिनती करने का चैलेंज देते हुए वीडियो पर मज़ेदार कैप्शन लिखा,
‘जो परिवार नहाए साथ, रहे साथ.’
ट्विटर की प्रतिक्रिया-