इस बच्चे को डॉक्टर ने हेलमेट पहनने को बोला, तो साथ देने के लिए पूरा परिवार हेलमेट पहनने लगा

Pratyush

इंडिया में कम ही लोग बाइक पर हेलमेट लगा कर बैठते हैं और San Antonio, Texas का ये परिवार घर पर भी हेलमेट लगा कर रहता है. ये Gary Gutierrez का परिवार है, जो सुरक्षा के कारण से, नहीं बल्कि अपने चार महीने के बेटे के लिए ऐसा करते हैं. Gary के बेटे Jonas Gutierrez का Plagiocephaly का इलाज चल रहा है. आसान भाषा में इस अवस्था में बच्चे के सिर औसत से बड़ा हो जाता है.

इस बच्चे का सिर भी बाकी शरीर के मुकाबले बड़ा है. इसके इलाज के लिए ही डॉक्टरों ने उसे एक हेलमेट पहनाया है, जो तीन से छह महीने तक उसके सिर पर ही रहेगा. जब इस बच्चे की तीन साल की बहन ने ये देखा तो वो भी उसका साथ देने के लिए अपनी साइकिल का हेलमेट पहनने लगी, ताकि उसके भाई को अलग-अलग सा न लगे. देखते ही देखे पूरे परिवार ने घर पर हेलमेट पहनना चालू कर दिया.

Gary के कज़न ने ये तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर दीं और देखते ही देखते ये वायरल हो गईं!

Source- Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं