चाय बेचने वाली 45 वर्षीय एथलीट ने 21 किमी की मैराथॉन जीतकर, साबित किया कि वीमेन किसी से कम नहीं

Maahi

किसी भी काम को करने के लिए मेहनत और जुनून की ज़रूरत होती है. मेहनत और जुनून के आगे उम्र को भी झुकना पड़ता है. अपने सपनों के पीछे से बेहतर है उन सपनों को पूरा करना. इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए इंसान का जुनूनी होना बेहद ज़रूरी है. आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी काम में पीछे नहीं हैं. 21वीं शताब्दी की महिलाएं आज बैंकिग से लेकर आईटी, मीडिया से लेकर खेल के मैदान तक हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल गयी हैं.

indiatimes

हम आज आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र 45 साल है और वो इस उम्र में भी एक अच्छी एथलीट हैं. कोयंबटूर की रहने वाली A. Kalaimani एथलीट होने के साथ-साथ 3 बच्चों की मां भी हैं. जबकि वो रोज़ी-रोटी के लिए एक टी स्टॉल भी चलाती हैं. दसवीं क्लास तक पढ़ी Kalaimani स्कूल के दिनों से ही एथलेटिक्स और कबड्डी की प्रतियोगिताओं में भाग लिया करती थी. लेकिन शादी के बाद वो अपने पति के साथ टी स्टॉल पर काम करने लगीं. एक एथलीट होने के नाते वो कई मैराथॉन में दौड़ भी चुकी हैं.

aninews

Kalaimani 21 किमी मैराथॉन में पहले स्थान पर रही थी. वो हर रविवार को 21 किमी की दौड़ लगाती हैं, इसी कारण उनकी टीम ने उन्हें ‘Phoenix Runnuer’ नाम दिया है. अब वो 4 घंटे में 41 किमी मैराथॉन की दौड़ जीतना चाहती हैं.

indiatimes

Kalaimani का कहना है कि ‘मात्र 20 साल की उम्र में मेरी शादी हो गयी थी. शादी के बाद भी मैं अपना खेल जारी रखना चाहती थी. ये बात जब मैंने अपने पति को बताई तो वो इसके लिए मान गए. 10 साल पहले मेरे पति ने मुझे Masters Athletic Championships के बारे में बताया.’ इस दौरान उनकी जोसेफ़ से मुलाकात हुई, जिन्होंने कोच के तौर पर Kalaimani को ट्रेनिंग दी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार ज़िला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने चार बार गोल्ड मेडल भी जीते.

indiatimes
Kalaimani ने कहा कि ‘मैं लगातार मैराथॉन में भाग लेती रही इस दौरान मैंने मैराथॉन की ट्रेनिंग के लिए ‘Phoenix Runnuer’ की टीम को ज्वाइन किया. मैं सुबह 4 बजे उठकर अपने परिवार के लिए नाश्ता बनाती हूं. 5 बजे तक हसबैंड को उनकी चाय की दुकान पर छोड़कर ट्रेनिंग के लिए निकल जाती हूं. हर रविवार को हमारी टीम 21 किमी दौड़ लगाती है. साथ ही मैराथॉन के लिए 41 किमी की प्रैक्टिस भी जारी रहती है. अगर आप चाहें तो 100 साल की उम्र में भी आपको Masters Athletic Championships में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है. लेकिन इसके लिए आपको ख़ुद को शारीरिक रूप से फ़िट रखना होगा.’

इस उम्र में भी Kalaimani की ये मेहनत युवाओं को प्रेरित करती है. हम उम्मीद करते हैं वो ज़ल्द ही 41 किमी मैराथॉन की चैंपियन भी बने.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं