भंगार के सामान से तैयार हुए इस जिम में हैं कुछ ऐसे उपकरण, जो आपको महंगी से महंगी जगह नहीं दिखेंगे

Jayant

जिम का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ऐसी जगह आती है, जहां बॉडी बिल्डर्स अपना वर्कआउट किया करते हैं. हर तरफ़ लाइट्स और शीशे लगे होते हैं. महंगे-महंगे सामानों से पूरा एरिया भरा होता है. लेकिन एक जिम ऐसा भी है, जो खुले आसमान के नीचे लोहे के पुराने सामान और ख़राब हो चुके टायर से बनाया गया है.

इस जिम का नाम है Kachalka Gym. यूक्रेन में बने इस जिम की शुरुआत 1972 में एक शख़्स के द्वारा की गई थी. उस शख़्स ने यहां पहला इक्विपमेंट दूसरे विश्व युद्ध में ध्वस्त हुए टैंक के पार्ट से बनाया था.

तब से इस जिम में पुराने समानों द्वारा चीज़े तैयार की जाती हैं. यहां आपको कार्स के पुराने टायर्स को वेट्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है. ये पूरी जगह करीब 10 हज़ार वर्ग मीटर में फ़ैली है. यहां जिम करने के लिए एडमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है.

यहां लोगों ने कई नए-नए उपकरण भी बनाए हैं, वो भी भंगार से. कुछ उपकरण तो इतने आधुनिक हैं कि आपको बड़े-बड़े जिम में देखने को नहीं मिलेंगे. हर उम्र और हर सेक्स के लोग यहां एक साथ जिम करने आते हैं.

भंगार से बनी यहां 215 वेट लिफ़्टिंग मशीन्स हैं. आपको हर तरफ़ पुराने सामान का जखीरा दिखेगा, लेकिन एक नए रूप में.

इस जिम को देख कर आपका भी मन किया न, अपनी बॉडी को फ़िट करने का.

Image Source: cluebees

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं