लोगों को उतना प्यार मनुष्यों से नहीं है जितना वो जानवरों से करते हैं. कहीं न कहीं वाजिब भी है क्योंकि इनकी डिक्शनरी में बस एक ही शब्द होता है ‘प्यार ‘. जो भी लोग Pet पालते हैं उनसे पूछिए कि कैसे उनकी जान इनमें अटकी रहती है.
आइए आपको दिखाते हैं पालतू जानवरों की कुछ ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आपका दिल कुछ सेकंड के लिए रुक जाएगा.
1. जैसा आपको लग रहा है वैसा नहीं है, वो फ्रूट जैम है