मां-बाप के हाथों से फिसल कर चौथी मंज़िल से नीचे गिरे दो बच्चे, मौके पर ही हो गई मौत

Nagesh

बच्चे मां-बाप के लिए उनके जीवन से भी ज़्यादा अनमोल होते हैं. बच्चे को अगर खंरोच भी आ जाये, तो उनकी जान निकल जाती है. पर होनी को कोई भी नहीं रोक सकता. अभी हाल ही में आपने सुना होगा कि दिल्ली के एक घर में महिला वाशिंग मशीन ऑन करके बाहर डिटर्जेंट लाने चली गई और जब वो वापस आई तो उसके 3 साल के जुड़वा बच्चे उस में गिर कर अपनी जान गंवा बैठे थे. मां के लाख रोने-चिल्लाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. इस बार भी कुछ ऐसा ही दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. चीन के टियांजिन में एक दम्पति अपने बच्चों के साथ शॉपिंग सेंटर में सामान लेने आई थी. इसी दौरान उसके तीन और चार साल के दो बच्चे उनकी बाहों से फिसल कर नीचे गिर गये और उनकी जान चली गई.

बताया जा रहा है कि उस वक़्त ये दम्पति चौथे फ्लोर पर खड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले बच्चे को गिरने से बचाने की कोशिश में उनके हाथ से उनकी छोटी बच्ची भी गिर गई और वो बेटे को भी नहीं बचा पाए. ये दोनों बेबस होकर अपने बच्चों को चार मंज़िले से नीचे गिरते देखते रहे. जब बच्चों के पिता नीचे पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वो दम तोड़ चुके थे.

बच्चों की लाश के पास रोते पिता की तस्वीर बहुत ही दिल दहला देने वाली है. अपने बच्चों को आंखों के सामने मरते देखना, किसी इंसान के लिए इससे बड़ा दर्द क्या होगा! मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बच्चों के शरीर को हॉस्पिटल भेजा और गवाहों के बयान रिकॉर्ड किया.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं