स्ट्रीट आर्ट की ये 25 तस्वीरें एक कलाकार की कल्पना का उम्दा नमूना हैं, नज़रअंदाज़ नहीं कर पाओगे

J P Gupta

किसी गली-मोहल्ले के गंदे कोने, टूटे हुए सीवर के ढक्कन, ज़ंग खा रहा कोई पुराना बिजली का पोल, ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हर कोई नज़रअंदाज़ कर देता है. लेकिन न्यूयॉर्क में एक आर्टिस्ट ऐसा है, जो अपने कलर्स के ज़रिये इनकी कायाकल्प करता रहता है. इसके पेंट ब्रश के हाथ लगते ही ये गंदी सी दिखने वाली चीजें इतनी ख़ूबसूरत लगने लगती हैं कि लोग उनके साथ सेल्फ़ी लेने से ख़ुद को रोक नहीं पाते. इन स्ट्रीट आर्ट को बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम Tom Bob है.

चलिए एक नज़र Tom के कमाल के स्ट्रीट आर्ट पर डाल लेते हैं, जिन्हें देख कर कुछ पल के लिए ही सही, दिल को राहत ज़रूर मिलेगी.

इस गैस मीटर को इन्होंने Flamingo में तब्दील कर दिया.

इस वॉटर पंप को टॉम ने एक Saxophone बना दिया.

इन दो घर की छतों पर बनी इन मछलियों के बारे में आपका क्या ख़्याल है?

ये पाइप अब सांप-सीढ़ी वाले गेम के सांप के जैसे लग रहे हैं.

क्या आप ये घड़ियां ख़रीदना चाहेंगे?

सीवर के ढक्कन की तो काया ही पलट गई.

ये वाला Oreo खाने की हिम्मत कोई कर सकता है?

इतना सुंदर चींटी चोर देखा आपने कभी?

ये कैमरा ट्विटर वाली चिड़िया की तरह दिखने लगा है.

ये शिप एंकर अब बहुत ही कूल दिखने लगा है.

Popeye The Sailor Man कैसा लगा आपको?

डॉल जैसा दिखने वाला वॉटरपंप.

पहले से काफ़ी बदल गई हैं ये जगह.

केकड़े में तब्दील हुआ ये लकड़ी का बॉक्स कैसा लगा आपको?

क्या कभी आप ये कल्पना कर सकते थे कि कैमरे की मदद से ज़िराफ बनाया जा सकता है?

खाली पड़े ये ड्रम्स अब कितने करलफुल दिखने लगे हैं.

और Pac Man बना ये गटर का ढक्कन?

ऐसा नहीं लगता जैसे इस टॉयलेट में एलियन घुस आया है?

मगरमच्छ में तब्दील हुआ ये लकड़ी का बॉक्स.

वॉटरपंप वाले इस जोकर के बारे में क्या कहेंगे?

ये डस्टबिन अब किसी Monster जैसा दिखने लगा है.

ये पानी की मोटर अब मकड़ी जैसी नज़र आ रही है.

अगर इस Barrel के हाथ हटा दिए जाएं, तो ये कितना डरावना लगेगा.

अब इस जगह पर हर कोई जाना चाहेगा.

तार के जाल से बना ये आदमी कैसा लगा ?

स्ट्रीट आर्ट की लाजवाब तस्वीरें कैसी लगी आपको, कमेंट कर हमसे शेयर करना न भूलें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं