ज़रुरत से ज़्यादा सेक्स करना पड़ा इस कछुए पर भारी, अब चलने के लिए लेनी पड़ती है टायर्स की मदद

Manish

किसी भी चीज़ की अति होना हमेशा नुकसानदेह ही होता है, फिर चाहे वो अति प्रेम और स्नेह से जुड़े मसलों में ही क्यों ना हो. Norfolk के Dinosair Adventure Park में रहने वाले 22 साल के अफ्रीकन कछुए Bert को भी प्रेम और आकर्षण में की गई अति ने मुसीबत में डाल दिया है. काफ़ी ज़्यादा सेक्स करने की वजह से Bert को अपने पिछले पैरों में आर्थराइटिस की प्रॉब्लम हो गई है और इससे भी ज़्यादा मजेदार बात यह है कि इसे चलने में दिक्कत ना हो, इसके लिए इसके केयरटेकर ने इसके खोल के साथ दो छोटे टायर बांध दिए हैं.

हर साल सर्दियों के मौसम में Bert के पिछले पांवों में बहुत ज़्यादा सूजन आ जाती है, जिस वजह से उसे चलने में काफ़ी दिक्कत होती है. यह समस्या तब से शुरू हुई है, जब से हर साल Bert एक ब्रीडिंग सेशन को अटेंड करके आने लगा है. इस प्रोग्राम में Bert 5 से 6 मादा कछुओं के साथ सेक्स करके आता है. अपने भारी वजन की वजह से Bert के पिछले पैरों इस दौरान काफ़ी ज़्यादा प्रेशर पड़ा. आगे चल इस प्रेशर का नतीज़ा आर्थराइटिस के रूप में सामने निकल कर आया.

Bert के केयरटेकर Vets का कहना है कि Bert इतने बड़े आकार का दुनिया का पहला ऐसा कछुआ है, जिसे इस तरह से टायर लगाये गये हैं.

पार्क के मैनेजर का कहना है कि Bert बहुत ही प्यारा कछुआ है और इसे मादा कछुओं से काफ़ी लगाव रहता है. Bert इस पार्क में 2007 से रह रहा है. Bert कछुओं की एक विशेष प्रजाति African Spurred Tortoises से आता है, इस प्रजाति के कछुए आमतौर पर 60 साल लंबा जीवन जीते हैं.

कछुओं में भी आर्थराइटिस की समस्या इंसानों की तरह ही होती है. जब भी शरीर की किसी हड्डी के जोड़ पर ज़रुरत से ज़्यादा प्रेशर लंबे समय तक पड़ता है, तो इस तरह की समस्या पैदा हो जाती है. यह समस्या सर्दियों के मौसम में थोड़ी बढ़ जाती है.

वैसे अपने इन स्पेशल टायर्स की वजह से Bert पार्क में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. जब उन्हें इन टायर्स के लगने की वजह पता चलती है, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आये बिना नहीं रुकती.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं