आज, 21 अगस्त 2017 को साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण लगा है. 99 साल बाद यब पहला ऐसा मौका है, जब सूर्यग्रहण पूरे अमेरिका में देखा जा सकेगा. इससे पहले सन 1918 में पूरे अमेरिका ने सूर्यग्रहण का नज़ारा देखा था. भारतीय समय के अनुसार, ये सूर्यग्रहण आज रात 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर रात में 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा. यह ग्रहण अमेरिका के 14 राज्यों से होता हुआ गुज़रेगा.ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे, 18 मिनट होगी. इसी वजह से ये भारत से नहीं देखा जा सकता, तो हम आपको इसे देखने का तरीका बता देते हैं, ऐसे!
First glimpse of #SolarEclipse2017 totality in Oregon! Take a look here and watch our live stream for more: https://t.co/cOKssim1bY pic.twitter.com/g9zEbWFXfk
— NASA (@NASA) August 21, 2017