पिछले 7 सालों से हैदराबाद का ये ट्रैफ़िक पुलिसवाला गाने गा कर लोगों को ट्रैफ़िक के नियम समझा रहा है

Kundan Kumar

न जाने कितनी बार हमने आहें भर कहा होगा कि काश ये किताबी बातें गानों की तरह लिखी जातीं, तो हमें आसानी से याद हो जाती और उन्हें रटने में ज़्यादा समय नहीं लगता.  

शायद इसी उम्मीद से हैदराबाद में कार्यरत ट्रैफ़िक पुलिस इंस्पेक्टर A. Nagamallu सामाजिक मुद्दों को समझाने के लिए, उन्हें गाने की शक्ल दे कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ताकि ये लंबे समय तक सुनने वालों के दिमाग में रहें, उन्हें बोझिल न लगे और उनका संदेश दूर तक जाए.  

News18

Nagamulla का मानना है कि समाज सुधार का साधारण मेसेज नई पीढ़ी के लोगों पर ज़्यादा असर नहीं करता और कोई भी उनके ऊपर ज़्यादा ध्यान नहीं देता. इसलिए उन्होंने अपनी ओर से उन संदेशों को रोचक बनाने की ठानी.  

न्यूज़ एजेंसी ANI से हुई बातचीत में Nagamulla ने बताया कि उसने अबतक 20 गाने कंपोज़ किए हैं और वो उन गानों को वायरल करने के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर करता है. जब एक बार गाना तैयार हो जाता है, तब वो उसे YouTube और Facebook जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर देता है.  

उदाहरण के तौर पर ये गाना Nagamulla ने छात्र आत्महत्या की समस्या पर बनाया था.  

Nagamulla को पूरी उम्मीद है के उनके गाने देश के लोगों को अपराध के खिलाफ़ शिक्षित करने के काम आएंगे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं