फूलों के रंग अलग-अलग होने के साथ-साथ उनकी खासियत भी अलग-अलग होती है. हरेक फूल अपने आप में एक जीवन है. कई अवस्थाओं से गुजरता है फूल हालांकि यहां इसकी अवस्था को मौसम कहना ज़्यादा उचित रहेगा. यहां एक फूल की बात हो रही है, एक ऐसा फूल जो बारिश के बाद पारदर्शी हो जाता है.
ये है वो फूल.
इसका नाम Diphylleia grayi है. और ये सर्द इलाकों में पाया जाता है.
एक बार पानी गिरने पर ये कुछ ऐसा हो जाता है.
इसके अलावा इसे ‘The Skeleton Flower’ भी कहा जाता है.
ये फूल जापान, चीन और अमेरिका के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. ये तो नहीं पता कि ऐसा कैसे होता है, पर बारिश या पानी के थम जाते ही ये फिर से सफेद हो जाता है.