बारिश की बूंदे पड़ते ही इस फूल का रंग बदलने लगता है

Priyodutt Sharma

फूलों के रंग अलग-अलग होने के साथ-साथ उनकी खासियत भी अलग-अलग होती है. हरेक फूल अपने आप में एक जीवन है. कई अवस्थाओं से गुजरता है फूल हालांकि यहां इसकी अवस्था को मौसम कहना ज़्यादा उचित रहेगा. यहां एक फूल की बात हो रही है, एक ऐसा फूल जो बारिश के बाद पारदर्शी हो जाता है.

ये है वो फूल.

इसका नाम Diphylleia grayi है. और ये सर्द इलाकों में पाया जाता है.

एक बार पानी गिरने पर ये कुछ ऐसा हो जाता है.

इसके अलावा इसे ‘The Skeleton Flower’ भी कहा जाता है.

ये फूल जापान, चीन और अमेरिका के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. ये तो नहीं पता कि ऐसा कैसे होता है, पर बारिश या पानी के थम जाते ही ये फिर से सफेद हो जाता है.

यहां देखिए वीडियो:

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं