बंगाल के एक स्कूल में आदिवासी लड़की को सरस्वती पूजा के लिए पुजारी चुना गया है. है ना अच्छी पहल?

J P Gupta

हमारे समाज में जाति व्यवस्था ने इतनी पैठ बना रखी है कि आज भी कुछ लोगों के साथ उनकी जाति के चलते दुर्व्यवहार करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. समाज की इसी जातिवादी सोच को ख़त्म करने का काम कर रहा है बंगाल का एक स्कूल, जहां पर एक आदिवासी लड़की को सरस्वती पूजा के लिए पुजारी बनाया गया है.

ये स्कूल पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले में स्थित है. इसका नाम है Dalla Chandramohan High School. यहां पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा Rohila Hembram को आगामी सरस्वती पूजा के कार्यक्रम के लिए पुजारी बनाया गया है.

indiatoday

पूजा एक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. इस पूजा में उनकी मदद एक अन्य शिक्षक बिनय बिस्वास करेंगे. इस स्कूल के प्रिंसिपल जॉयदेब लाहिरी ने बताया कि उनके स्कूल में बच्चों को समाज की जातिवादी सोच से मुक्त कराने के लिए काफ़ी लंबे अरसे से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. 

indiatoday

उन्होंने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा- ‘कुछ साल पहले जब मैं इस स्कूल का हेड मास्टर था, तब एक पुजारी को पूजा के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनकी कई आपत्तिजनक मांग थीं, जिसके बाद मैंने ख़ुद 1 रुपया लेकर सरस्वती पूजा करने का निर्णय लिया था. तब से लेकर अब तक हर साल इस परंपरा को जारी रखा जा रहा है. इसमें गैर-ब्राह्मण समुदाय के लोगों को पूजा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.’

younews

वहीं Rohila ने कहा कि वो इस बात से ख़ुश हैं कि उन्हें इस कार्य के लिए चुना गया है. इस पूजा को सम्पन्न करने के लिए प्रिंसिपल और एक अन्य टीचर उनकी मदद कर रहे हैं.

इसे हमें एक नई शुरुआत के रूप में लेना चाहिए, क्योंकि इस स्कूल जैसे छोटे-छोटे कदमों से ही समाज में बड़ा बदलाव आएगा. है कि नहीं?


Lifeसे जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं