2007 में आदिवासी महिलाओं द्वारा शुरू किया गया ये रेस्टोरेंट आज बना बिज़नेस मॉडल

Ishi Kanodiya

गुजरात के डांग जिले में आदिवासी महिलाएं चला रहीं नहरी नाम से एक रेस्टोरेंट. 

एकदम पपंपरागत शैली में बने इस रेस्टोरेंट में खाना भी बिलकुल स्थानीय अंदाज़ में पकाया जाता है. यहां आपको वो खाने मिलेगा जो कहीं और नहीं मिल सकता. रेस्टोरेंट की साज-सज्जा भी बिलकुल ऐसी ही की गई है. 

justdial

आदिवासी भाषा में नहरी का अर्थ ‘मेहमान के लिए खाना’ होता है. 

इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 2007 में वंसदहस के पास गंगपुर में हुई थी. तबसे इसने इतनी तरक्की कर ली है कि तीन जिलों में 13 होटल की चेन खुल चकी है. 

बेहद ही कम लोग इस रेस्टोरेंट के बारे में जानते हैं और साथ ही ये कि इस रेस्टोरेंट की पूरी कमान आदिवासी महिलाओं के हाथ में हैं. ये महिलाएं सेल्फ़ हेल्प ग्रुप का हिस्सा हैं. 

इस रेस्टोरेंट की आठ शाखाएं डांग में हैं. पांच नवसारी और वलसाड़ में भी.   

ये रेस्टोरेंट अब प्रति महीने 50,000 कमा लेता है. 

timesofindia

हाल ही में नहरी रेस्टोरेंट ने फ़ूड ट्रक भी स्टार्ट किया है. ये ट्रक हर दिन उस जगह जाता है जहां साप्ताहिक बाज़ार लगता है.   

ज़िले के बड़े अफ़सर अब इस रेस्टोरेंट की कई जगह और शाखाएं खोलना चाहते हैं साथ ही इस पर रुपये लगाकर इसे और आकर्षित बनाना चाहते हैं. 

यहां एक ही तरह का खाना मिलता है. आदिवासी ‘डांगी थाली’ जिसमे चावल, हरी सब्जियां, काली दाल, बांस का आचार, हरी चटनी और लाल मिर्च होती है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं