सर्दियों में ठंड से लाल होती नाक के बारे में पहली बार किसी ने सोचा है और ये काफ़ी सही चीज़ है

J P Gupta

सर्दियों में लोग अपने शरीर को गर्म कपड़ों से अच्छे से कवर कर लेते हैं पर बाहरी अंग जैसे नाक, कान और हाथों को भूल जाते हैं. हाथों को दस्तानों और कान को कान की पट्टी से ढक लिया जाता है, लेकिन बेचारी नाक कड़ाके की ठंड सहती हुई लाल होती रहती है. इसे बचाने का कोई तरीका हमने सोचा ही नहीं. इसी को ध्यान में रखते हुए यूके की एक कंपनी ने Nose Warmer बनाया है, ये सर्दियों में आपकी नाक का ख़्याल रखेगा.

Sally Steel-Jones ने इसे बनाया है और उनकी कंपनी का नाम है The Nosewarmer Company.

इनकी कंपनी ने अलग-अलग डिज़ाइन्स और कलर्स में Nosewarmer पेश किए हैं, जो लोगों को ख़ासे पसंद आ रहे हैं.

Sally को Nosewarmer बनाने का आइडिया तब आया था, जब एक बार सर्दियों में नाक में ठंड लगने की वजह से वो बीमार पड़ गई थीं.

उन्होंने बताया कि तब वो इसे बनाकर ख़ुद ही अपने घर पर इस्तेमाल करती थीं. 

बाद में उन्होंने Nosewarmer को रजिस्टर कराया और इसे बेचना शुरू कर दिया.

उनका कहना है कि भले ही आपको ये थोड़ा बचकाना लगता हो, लेकिन क्रिसमस पर भी तो लोग हैट और मंकी कैप लगाए नज़र आते हैं.

हालांकि अब लोग इसे पहने अकसर सड़कों पर दिखाई दे जाते हैं, वो भी सहजता के साथ.

यूके में लोग इसे पसंद कर रहे हैं और अब वहां Nosewarmer ट्रेंड सेट हो गया है.

इसकी सफ़लता को देखते हुए Sally ने इन्हें ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है.

अब उन्हें विदेशों से भी इसके ऑडर मिलने लगे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं