500 साल पहले मर चुकी महिला के गर्भ में मिला 5 दांतों वाला Teratoma Tumor

Sanchita Pathak

पुर्तगाल के लिस्बन में Archaeologists को एक महिला के मृत शरीर के कुछ अंश मिले. ये महिला 15वीं शताब्दी से 18वीं शताब्दी के बीच में जीवित रही होंगी.

महिला की मौत की वजह को लेकर पुरात्तव विभाग के शोधार्थी भी असमंजस में हैं और ये इस महिला की मौत के कारण को लेकर कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं. पर वो ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि इस महिला की मौत, Ovarian Tumor के कारण हुई है, जिसमें दांत आ गए हैं.

महिला के गर्भ में मिले Tumor से 5 दांत हैं. ये दांत बहुत मज़बूत हैं और इस महिला के शरीर के अंदर ही से निकल आए थे. ये दांत किसी पुराने चाकू की तरह नुकीले हैं. मृत महिला ने इस अजीब सी चीज़ को महसूस तो किया ही होगा, पर ये बाहर किसी भी इंसान को नहीं दिखा होगा.

इस तरह के Tumors पहले भी पाए गए हैं. ये महिला इकलौती नहीं है जिसका Tumor इस तरह की चीज़ में परिवर्तित हो गया हो. महिलाओं के शरीर में 20% तक Tumor, Teratoma बन सकते हैं. गौरतलब है कि Teratoma से बाल, दांत, आंखें ये सब विकसित हो सकती हैं.

ये एक अद्भुत खोज है क्योंकि इस महिला की मौत सालों पहले हो चुकी थी. उस ज़माने में तो लोगों को इस बीमारी के बारे में पता भी नहीं था. इस महिला का Tumor इस बात का भी सुबूत है कि कैंसर बहुत पहले से ही हम मनुष्यों की ज़िन्दगी का हिस्सा था.

2003 मे जापान की महिला के शरीर के Tumor ने एक भयानक बच्चे का रूप ले लिया था. इस Tumor के सिर, आंखे, दांत सब विकसित हो गए थे. यही नहीं, इस महिला के Tumor का अपना दिमाग़ और पेट भी था.

बहुत पुराना है कैंसर का इतिहास

बहुत से लोगों का मानना है कि मॉर्डन लाइफ़स्टाइल के कारण ही कैंसर होता है. पर हक़ीकत ये है कि कैंसर बहुत पहसे से ही मनुष्यों के जीवन का हिस्सा रहा है. 1600 साल पुराने मृत शरीर में भी Teratoma Tumor के अवशेष पाए गए थे.

Neanderthal की मौत भी कैंसर से हुई थी. गौरतलब है कि Neanderthal, आदिमानव था और आज से तकरीबन 120,000 साल पहले ज़िन्दा था.

कैंसर शब्द भी हज़ारों साल पुराना है. ये शब्द पहली बार प्रयोग Hippocrates ने 5 BC में किया था. Hippocrates ने पहली बार कैंसर को एक बीमारी के रूप में देखा था. इससे पहले कैंसर को भगवान का श्राप ही समझा जाता था.

Source: Ancient Origins

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं