चीन का ये उत्कृष्ट बुकस्टोर आपको भविष्य की फैंटसी में ले जाएगा

Sanchita Pathak

चीन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. ज़ाहिर सी बात है देशप्रेमियों का ख़ून खौल रहा है. वो बात अलग है कि शायद आप ये पोस्ट एक चीनी मोबाइल पर ही पढ़ रहे हैं.

लेकिन पूर्वी चीन के Yangzhou की इस लाइब्रेरी को देख कर किसी भी बुक लवर और किताबी कीड़े को यहां जाने का मन करेगा.

Zhongshuge, बुक स्टोर्स के एक चेन का हिस्सा है. शंघाई और Hangzhou में ऐसे ही दो और बुक स्टोर्स भी हैं.

Shanghai Studio XL-Muse Architects ने इस बुकस्टोर को डिज़ाइन किया है. इन Architects ने 8वीं शताब्दी के मशहूर कवि, Li Bai और 9वीं शताब्दी के Du Mu की कविताओं से प्रेरणा लेकर इस बुकस्टोर को डिज़ाइन किया है.

ग़ज़ब का आर्किटेक्चर है यार!

Source: Design You Trust

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं