डाक्यूमेंट्री में आघोरी बाबा का जीवन दिखा रहे थे Reza, शो के लिए पका हुआ इंसानी दिमाग खा लिया

Pratyush

CNN पर आने वाली टीवी सीरीज़ ‘Believer’ आज कल खूब सुर्खियां बंटोर रही है. इस शो को Reza Aslan होस्ट करते हैं. Reza दुनियाभर में अलग-अलग धर्म और उनके रीति-रिवाज़ पर शो करते हैं. हाल ही में Reza भारत आए थे और आघोरी बाबा पर शो कर रहे थे.

Reza ने अपने शो में आघोरियों की जीवन शौली के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि आघोरी किस तरह शमशान घाट पर रहते हैं और लाश खाते हैं. वो लाश की राख अपने शरीर पर लगाते हैं, अपने मल-मूत्र का सेवन करते हैं और हिन्दु धर्म की जाति व्यवस्था को नहीं मानते.

इस शो के दौरान Reza ने पका हुआ इंसानी दिमाग भी खा लिया. Reza ने बताया कि वो इंसानी दिमाग का स्वाद चखना चाहते थे. Reza को सिर पर मांस के लोथड़े से बना गोल का छल्ला पहनाया गया, उनके चेहरे पर लाश की राख लगाई गई और कंकाल की खोपड़ी में शराब दी गई.

Reza ने पका हुआ दिमाग तो खा लिया, लेकिन बातों ही बातों में एक आघोरी को उनके ज़्यादा बोलने पर गुस्सा आ गया. आघोरी ने गुस्से में उनसे बोला कि ज़्यादा बोलेगा, तो तेरा सिर काट पर खा जाऊंगा. इसके बाद आघोरी खुद का मल खाने लगा और फिर उसे Reza और उनके कैमरे पर भी फ़ेक दिया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं