’कोई लड़की पसंद है तो मुझे कॉल करो, मैं उसे उठवा लूंगा’, ये किसी अपराधी ने नहीं एक MLA ने कहा है

Sanchita Pathak

महाराष्ट्र के बीजेपी एमएलए, राम कदम ने ‘दही हांडी’ प्रोग्राम के दौरान एक विवादित बयान दिया है.

मुंबई के घाटकोपर चुनाव क्षेत्र के विधायक ने सैंकड़ों लोगों के सामने ये कहा,

आप मुझे फ़ोन कर सकते हैं. फ़ोन करके ये बता सकते हैं कि आपने किसी लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. मैं आपकी मदद ज़रूर करूंगा. मैं आपके माता-पिता को फ़ोन करूंगा और बात करूंगा. अगर वो कहते हैं कि उन्हें लड़की पसंद है, तो मैं उसका अपहरण करवा लूंगा और आपके सामने ले आऊंगा. ये लो मेरा नंबर.

कदम ने सैंकड़ों की भीड़ के सामने ये घोषणा की. ग़ौर करने वाली बात ये भी है कि राम कदम के ट्विटर Bio में लिखा हुआ है, ‘Brother to 60K sisters’

Twitter

जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में बड़े लेवल पर दही हांडी का आयोजन होता है.

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी एमएलए जीतेंद्र अवहाद ने ट्विटर पर राम कदम का वीडियो शेयर किया.

शेयर करते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे, वहीं कुछ लोगों ने ये प्रश्न उठाया कि अगर कोई एमएलए की बेटी से शादी करना चाहे तो?

कुछ ऐसी थी ट्विटर सैनिकों की प्रतिक्रिया:

आप भी इस पूरे वाकये पर अपनी राय रख सकते हैं. कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं