हां जी तो समझ तो गये ही होंगे कि हम किस बारे में बात करने जा रहे हैं. सौ बात की एक बात, वो दिन भी क्या दिन थे! ऐसा हो नहीं सकता कि हम आराम से जिएं और बीते दिनों को याद न करें.
लाइफ़ चिट्ठी सी सरल होती थी और बर्फ़ के गोले सी मज़ेदार. टेकनॉलॉजी उतनी डेवलप्ड नहीं थी पर लाइफ़ मस्त थी यार.
हां तो ट्विटर पर लोगों को भी ‘याद सताये तेरी हाय हाय याद सताये तेरी’ वाला मूड हो गया और उन्होंने #WohBhiKyaDinThe के साथ पुराने दिनों को सलामी दी-