अपनी सेल्फ़ी को परफ़ेक्ट बनाने की सनक में इन युवकों ने काट डाले मासूम कुत्ते के दोनों कान

Smita Singh

सेल्फ़ी का क्रेज़ एक दिखावे की दुनिया में ले जाता है. लोग इसके लिए दीवाने हो चुके हैं. वे अपनी हर जानकारी को सेल्फ़ी की मदद से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इतना ही नहीं, वे अपनी सेल्फ़ी को बेस्ट सेल्फ़ी बनाने की जुगत में रहते हैं. इस चक्कर में वे कई बार अपनी जान गंवा बैठते हैं, वहीं कुछ लोग किसी की जान ले लेते हैं. लोगों के ऊपर सेल्फ़ी का भूत सवार हो चुका है. इस चक्कर में वे अमानवीय हरक़त करते हैं. तुर्की के इस्पार्टा में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने अपनी सेल्फ़ी को परफ़ेक्ट बनाने के लिए एक कुत्ते के दोनों कान काट दिए.

b’source: youtube’

हैरानी वाली बात तो ये है कि सेल्फ़ी लेने के बाद युवकों ने फोटो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट कर दिया. इस अमानवीयता के लिए तुर्की की पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है. तुर्की में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब जानवरों के साथ ऐसा बेरहम व्यवहार किया गया हो. इससे पहले भी जानवरों के साथ हिंसा के मामले में आपराधिक मामले दर्ज होते रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=O6L5KbNk2S0

video: TomoNews US

एक रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की पुलिस ने इन युवकों पर लगभग 75 हज़ार का जुर्माना लगाया है. मगर जानवरों के लिए काम करने वाली तुर्की की एक संस्था ने इस सजा को नाकाफ़ी माना है.

संस्था के अनुसार, इन युवकों का अपराध बहुत ही जघन्य और अमानवीय है. इस अपराध के लिए इन युवकों को और भी सख्त़ सजा मिलनी चाहिए थी. इस फ़ोटो पर इस सामाजिक संस्थाओं ने आपत्ति दर्ज कराई है.

तस्वीर को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि ये दोनों युवक मानसिक विकलांग हैं. एक सेल्फ़ी के लिए इन्होंने मासूम कुत्ते को चोट पहुंचाकर पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया. 

source: jansatta

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं