अमेरिका के लोग मगरमच्छ को भी टल्ली करने का मौका नहीं छोड़ते. इस बेचारे को ज़बरदस्ती पिला दी बियर

Vishu

अमेरिका में दो युवाओं पर एक मगरमच्छ को ज़बरदस्ती बीयर पिलाने का मामला दर्ज हुआ है. सोशल मीडिया साइट स्नैपचेट पर ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई जिस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है.

जोसेफ़ एंड्रयू फ़्लॉयड (20) और लॉयड ब्राउन(21) नाम के ये दो शख़्स साउथ कैरोलिना में रहते हैं. 24 मई को ये लोग एक रास्ते से ड्राइव कर रहे थे कि तभी उन्हें एक मगरमच्छ रोड क्रॉस करता दिखाई दिया.

इन दोनों ने गाड़ी रोकी, इस मगरमच्छ के पास पहुंचकर उसे उठाया, उसके मुंह में ज़बरदस्ती बियर डाली, कुछ तस्वीरें खींची और उसे पास के ही तालाब में छोड़ दिया. पूछताछ होने पर जोसेफ़ और लॉयड ने अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया है.

इन लोगों पर इस मगरमच्छ को प्रताड़ित करने का केस दर्ज हुआ है. साउथ कैरोलिना डिपार्टमेंट ऑफ़ नेचुरल रिसोर्स ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर ये घोषणा की है.

SCDNR के ऑफ़िसर्स को लोगों ने गुरुवार को दर्जनों ईमेल और मेसेज भेजे. इन मेसेजेस में इन दोनों पर कार्यवाई करने की बात कही गई थी.

गौरतलब है कि ये तस्वीरें सबसे पहले स्नैपचैट पर आई थी. मगरमच्छ को ज़बरदस्ती बियर पिलाते जोसेफ़ और लॉयड की इन तस्वीरों के कई लोगों ने स्क्रीनशॉट्स लिए थे और इसे फ़ेसबुक पर शेयर किया था. प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, इन दोनों युवकों पर 300 डॉलर का जुर्माना हो सकता है.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं