बेघरों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए इन महिलाओं ने बस को ही बना डाला रैन-बसेरा

Vishu

जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाती है, दुनिया में रहने वाले कई बेघर लोगों के लिए मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. दिल्ली में जहां केजरीवाल सरकार रैनबसेरों के सहारे बेघरों को मदद पहुंचाने की कोशिश रही है, वहीं ब्रिटेन में दो महिलाओं ने अपने शहर के बेघरों के लिए सर्दियों का खास इंतज़ाम तैयार कर दिया है.

सैमी बारक्रॉफ़्ट और जोएन वाइन्स यूके के पॉर्ट्समाउथ के रहने वाले हैं. ये दोनों महिलाएं The RuckSack प्रोजेक्ट नाम की एक चैरिटी संस्था के मालिक है. इन्होंने कड़कती सर्दी से निपटने के लिए एक डबल डेकर बस को रहने लायक आशियानें में तब्दील करने में कामयाबी पाई है.

इस डबल डेकर स्टेजकोच बस को कबाड़ बनाने से पहले ही सैमी और जोएन ने अपना लिया और इसे तब्दील करने में इन्होंने कई वॉलंटियर्स की सहायता भी ली थी.

इस बस की काया पलट करने में आठ महीने लगे और इसमें लगभग 8 हज़ार डॉलर्स का खर्चा आया. 80 कारीगरों ने इस बस को 12 बेड के घर में तब्दील कर दिया जिसमें एक फ़ुल फंक्शन किचन भी शामिल है.

ये स्टेजकोच बस, सैंट अगाथा चर्च के सामने मौजूद पार्किंग में खड़ी रहा करेगी. जोएन और वाइन्स की मदद से यूके के करीब 3 लाख बेघरों में से कुछ तो इस बस का इस्तेमाल कर सर्दियों से बचा जा सकता है. 

Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका