उड़ीसा में पैदा हुए इन जुड़वां बच्चों के साथ हुई है त्रासदी. सिर जुड़े हैं, पर दिमाग हैं अलग-अलग

Vishu

बॉलीवुड के हनी सिंह के बारे में तो आज कई लोग जानते हैं, लेकिन हनी और सिंह नाम के दो बच्चे भी आजकल लोकप्रियता पा रहे हैं, मगर ये फेम बेहद त्रासदी भरी है.

दरअसल, हनी और सिंह नाम के जुड़वां बच्चों के सिर आपस में जुड़े हुए हैं. खास बात ये है कि दोनों के पास अलग-अलग दिमाग हैं.

दो साल के इन जुड़वां भाइयों की इस परिस्थिति को Craniopagus कहा जाता है. जिन जुड़वां बच्चों के सर आपस में जुड़े होते हैं, उन्हें क्रैनियो पेगस कहा जाता है क्योंकि ये बच्चे क्रैनियम से जुड़े होने के बाद भी दो अलग-अलग शरीर लिए होते हैं. 

वहीं Craniopagus parasiticus में दूसरा सर तो होता है, पर धड़ नहीं होता है.

गौरतलब है कि हनी और सिंह का जन्म 9 मार्च 2015 को उड़ीसा के कंधमाल जिले के स्थानीय अस्पताल में हुआ था. बच्चों के घर वालों को उम्मीद है कि वे अपने बच्चों को सामान्य हालातों में देख पाएंगे.

इन जुड़वां भाइयों को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स ले जाया जाएगा, जहां इनकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इन लोगों का ऑपरेशन सफ़ल हो पाएगा या नहीं.

इन बच्चों की स्थिति भले ही दुर्लभ हो, लेकिन ये जुड़वां दुनिया के पहले ऐसे जुड़वां नहीं है. पिछले महीने फ़िलाडेल्फ़िया के जुड़वां बच्चों को भी 11 घंटे की सर्जरी के बाद सामान्य किया गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं