बैठने की ये 5 पोज़िशन किसी इंसान के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती हैं

Akanksha Tiwari

इंसान कुछ बोले न बोले, पर उसके उठने-बैठने का तरीका बहुत कुछ कह जाता है. आप किसी के सामने किस तरह से बैठते हैं, इससे आपके व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. अगर अब तक आपको ये बात नहीं पता थी तो अब ये जान लीजिये.  

1. पोज़िशन A 

अगर कोई व्यक्ति बैठते समय पैरों को इस पोज़िशन में रखता है, तो ऐसे लोग Creative और Charismatic होते हैं.  

2. पोज़िशन B 

इस तरीके से बैठने वाले लोग Dreamers होते हैं और वो किसी से भी बहुत जल्दी Contact बना लेते हैं.  

3. पोज़िशन C 

पोज़िशन C कहती है कि ये लोग बोलने से पहले सोचते हैं. इनका दिमाग़ कभी एक जगह केंद्रित नहीं रहता, ये लोग हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं.  

4. पोज़िशन D 

इस तरीके से बैठने वाले समय के पाबंद, क्लीन और ख़ुद को काफ़ी व्यवस्थित रखने वाले होते हैं. मतलब ये बेहद स्मार्ट होते हैं.  

5. पोज़िशन E 

ये लोग अपने करियर को काफ़ी महत्व देते हैं. इस पोज़िशन में बैठने वाले लोग Goal Oriented होते हैं और किसी भी चीज़ को लेकर जल्दी संतुष्ट नहीं होते. 

अब बताइये आप किस पोज़िशन में बैठते हैं? 

लाइफ़ के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं