हुनर दिखाने के दौरान पैराशूट से गिरा एक फ़ौजी, हादसे में हुई मौत

Jayant

हर देश का फ़ौजी खुद की जान से पहले देश की आन की सोचता है और इसी सोच के साथ मौत को हंसते-हंसते गले लगा लेता है. लेकिन ज़रूरी नहीं फ़ौजी शहीद तभी कहलाये, जब उसकी जान किसी जंग या मुठभेड़ में जाए. इस बार अमेरिकी नेवी सील के एक फ़ौजी की मौत New Jersey शहर में एक हादसे के दौरान हो गई.

ये फ़ौजी एक पैराग्लाइडर था और अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहा था. उसे छलांग लगा कर समुद्र में लैंड करना था. उसकी छलांग काफ़ी अच्छी रही थी. लेकिन जब उसे पैराशूट खोलने का वक़्त आया, तो सब कुछ बिगड़ गया और पैराशूट नहीं खुला. इतनी ऊंचाई से गिरने से फ़ौजी की मौत पक्की थी.

इस पूरे वाकये को हज़ारों लोग देख रहे थे. इनमें से एक व्यक्ति इसका वीडियो बनाया. गिरते हुए उस फ़ौजी के हालात इस कदर ख़राब हो गए कि उससे उसका पैराशूट ही छूट गया और फ़ौजी पानी में जा गिरा. उसका पैराशूट दूर जा कर सड़क पर गिरा.

पानी के अंदर से उस फ़ौजी का पार्थिव शरीर निकाला गया और उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई. ये एक बेहद दुखद घटना है. फ़ौजी किसी भी देश का हो, जान का ऐसे जाया होना हर किसी के लिए दुखद है.

https://www.youtube.com/watch?v=TiUsQY0swTE

Source: Ty The Exposer

Image Source: Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं