दुनिया की सबसे दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है 20 महीने की ये मासूम, डॉक्टरों के लिए बनी कठिन चुनौती

Vishu

मानव शरीर कितना जटिल और पेचीदगियों से भरा हुआ है, इसकी मिसाल हमें समय-समय पर मिलती रहती है. कई बार अपने जन्म के समय से ही कुछ बच्चे ऐसी विचित्र प्रकार की परिस्थितियों में पैदा होते हैं कि मेडिकल साइंस को नए सिरे से सोचना पड़ता है.

ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड में सामने आया है. महज 20 महीने की रुबी मर्लेन एक बेहद दुर्लभ विकार के साथ पैदा हुई है. उसकी ये हालत इतनी दुर्लभ थी कि डॉक्टर्स उसकी हालत को लेकर एक निश्चित राय तक नहीं बना पा रहे थे. डॉक्टरों ने जब उसके शरीर के बाकी टेस्ट किए तो कई मेडिकल समस्याएं सामने आईं जिनमें से कुछ तो बेहद अविश्वसनीय थीं. 

रूबी की आंखों के सॉकेट उसके सिर के अलग-अलग जगहों पर हैं जिसकी वजह से उसकी बाईं आंख, दाईं से थोड़ा ज़्यादा ऊपर दिखाई देती है. ये बच्ची लिपोमॉस से भी ग्रस्त है जिससे उसके शरीर में कुछ जगहों पर अतिरिक्त चर्बी जमा है.

रूबी की इस दुर्लभ हालत की वजह से ऐसा प्रतीत होता है कि इस बच्ची की केवल एक ही आंख है. इसके अलावा इस बच्ची के सिर में भी कुछ रहस्यमयी गड्ढे है. रुबी की मां टोनी चैटरटन ने कहा कि “ऐसा लगता है जैसे उसे शॉटगन से गोली मारी गई हो. हालांकि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कैसी दिखती है. मैं जैसे ही उसे अपनी गोद में उठाती हूं, मुझे उससे प्यार हो जाता है. वह बेहद खूबसूरत है.”

हालांकि शुरुआत में मुझे अपनी बच्ची के लिए थोड़ा बुरा लगता था लेकिन समय के साथ-साथ मैंने सब भुला दिया. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी बच्ची अब भी मेरे पास सही सलामत है. रूबी केवल कुछ ही दिन घर रह पाएगी और फिर उसे  स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा.
b’xe0xa4x87xe0xa4xb8 xe0xa4xa4xe0xa4xb8xe0xa5x8dxe0xa4xb5xe0xa5x80xe0xa4xb0 xe0xa4xaexe0xa5x87xe0xa4x82 xe0xa4xb0xe0xa5x81xe0xa4xacxe0xa5x80 xe0xa4xaexe0xa4xb9xe0xa4x9c xe0xa4xa8xe0xa5x8c xe0xa4xaexe0xa4xb9xe0xa5x80xe0xa4xa8xe0xa5x87 xe0xa4x95xe0xa5x80 xe0xa4xb9xe0xa5x88 xe0xa4x94xe0xa4xb0 xe0xa4xb5xe0xa4xb9 xe0xa4x85xe0xa4xb8xe0xa5x8dxe0xa4xaaxe0xa4xa4xe0xa4xbexe0xa4xb2 xe0xa4xaexe0xa5x87xe0xa4x82 xe0xa4xa8xe0xa4x95xe0xa4xb2xe0xa5x80 xe0xa4x86xe0xa4x82xe0xa4x96 xe0xa4xb2xe0xa4x97xe0xa4xb5xe0xa4xbexe0xa4xa8xe0xa5x87 xe0xa4x86xe0xa4x88 xe0xa4xb9xe0xa5x88.’

डॉक्टरों ने इसके अलावा रूबी की बाईं आंख को भी ठीक करने की कोशिश की है ताकि ये दाईं आंख की तुलना में थोड़ी बराबरी पर आ जाए. डॉक्टर्स उसे बेहतर बनाने के लिए कड़ा प्रयास कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे ऑपरेशंस के बावजूद रूबी में सामान्य तरीके से ही सुधार हो रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि “उसने घुटनों पर चलना शुरु कर दिया है. वह काफी नटखट भी है. हां वो एक आंख से देख नहीं सकती लेकिन उसके अलावा वह एकदम सामान्य है. इस करिश्माई केस के बाद डॉक्टर्स भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि रूबी के सिर और चेहरे को जिग्सॉ की तरह फिट कर दिया जाए.”

टोनी ने कहा कि “ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसे लोगों से काफी सुनने को मिला है. कई बच्चे उसे बदसूरत बुलाते हैं लेकिन जो लोग मेरी बेटी का मज़ाक उड़ाते हैं, असल मायनों में वो लोग बदसूरत हैं.”

मार्च में रूबी को कुछ और सर्जरी से गुज़रना पड़ेगा. टोनी के मुताबिक, “डॉक्टर उसके सिर के कुछ हिस्सों को निकालने के बाद उन्हें वापस करीने से लगाने की कोशिश करेंगे. यह एक जिग्सॉ पज़ल की तरह होगा. डॉक्टर ऑरबिटल हड्डी को निकालने के बाद वापस उसे ठीक प्रकार से जोड़ने की कोशिश करेंगे.”

हाल ही में डॉक्टर्स भी इस रहस्यमयी बीमारी को पहचानने में कामयाब रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि रूबी की इस अवस्था को फिशमैन सिंड्रोम कहा जाता है. ये एक बेहद दुर्लभ अवस्था है और 70 के दशक के बाद से इस सिंड्रोम के महज 60 केस सामने आए हैं.

टोनी के मुताबिक, “डॉक्टर्स मुझसे मेरी बेटी के बारे में काफी बातचीत करते हैं. कई डॉक्टर्स इसे मेडिकल के इतिहास का एक अद्भुत केस बताते हैं. लेकिन मुझे पहले से ही पता था कि मेरी बेटी बेहद खास है.”

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं