अगर प्यार और इश्क़ में य़कीन है तो ये प्रेम कहानी ज़रूर पढ़ना, इसमें एक लड़की और एक दिव्यांग लड़का है

Akanksha Tiwari

इश्क इबादत है, ख़ुदा है और जिसे मोहब्बत मिली, समझ लो वो दुनिया का सबसे ख़ुशनसीब इंसान है. ऐसे ही चंद ख़ुशनसीब लोगों में से एक हैं Shane और Hannah. इनकी प्रेम कहानी की सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें फ़र्क नहीं पड़ता दुनिया इनके बारे में क्या सोचती है, क्योंकि कई लोगों को इनका प्यार फ़ेक लगता है और कइयों को हकीक़त.

कैसे हुआ Shane और Hannah का मिलन?

कई लोगों को ये जोड़ी विचित्र इसलिये लगती है, क्योंकि Shane बचपन से ही Spinal Muscular Strophy के साथ पैदा हुआ था, जिस वजह से उसकी ज़िंदगी व्हीलचेयर पर निर्भर है. ज़ाहिर सी बात है कि ऐसे में शायद ही कोई लड़की Shane से प्यार करने का सोच सकती थी, लेकिन Hannah दुनिया की बाकि लड़कियों से काफ़ी अलग थी और उसने Shane से प्यार करने से पहले इन सारी चीज़ों पर ध्यान नहीं दिया.

Metro की रिपोर्ट के अनुसार, Rainn Wilson ने Shane की ज़िंदगी पर एक डॉक्यूमेंटरी बनाई थी, जिसे देखने के बाद Hannah मन ही मन Shane को अपना दिल दे बैठी. कई सालों तक डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद Shane, Hannah के पास Minnesota रहने चले आये. हालांकि, कई लोग इन्हें साथ देख कर कहते हैं कि Hannah, Shane की Caregiver है न कि उसकी गर्लफ़्रेंड.

यही नहीं, अपनी मोहब्बत की कहानी दुनिया तक पहुंचाने के लिये इस कपल ने यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया. Squirmy और Grubs नाम के इस चैनल के 145,000 Subscribers भी हैं. लोगों को एंटरटेंन करने के साथ ही Hannah और Shane Subscribers के लिये Q&A राउंड भी रखते हैं. इसके साथ ही इनका shaneburcaw नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट है. Shane का कहना है कि वो लोगों हंसाना चाहता है, इसके साथ ही विकलांता को लेकर लोगों के भ्रम भी दूर करना चाहता है.

इनकी मोहब्बत की कहानी सुनने के बाद हमें मोहब्बत फ़िल्म का ‘दुनिया में कितनी हैं नफ़रतें, फिर भी दिलों में हैं चाहतें’ गाना याद आ गया. Hannah और Shane तुम दोनों यूं ही ख़ुश रहो और दूसरों को भी ख़ुश रखो.

Source : Diply

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं