MDH मसालों को दुनिया का सबसे बड़ा ब्रैंड बनाने वाले इस कंपनी के CEO महाशय धरमपाल गुलाटी लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं. 90 साल से ऊपर होने पर भी धरमपाल गुलाटी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. MDH के सभी टीवी विज्ञापनों में उन्हें देखा जाता है और लोगों के बीच उनकी ख़ास छवि बन चुकी है. सफ़ेद दाढ़ी, कोट पहने एक बुज़ुर्ग व्यक्ति, जो दुनिया को अपनी ज़िंदादिली का दीवाना बना चुका है. इस जेनरेशन के अधिकतर लोगों को धरमपाल गुलाटी को ऐसे ही रूप में देखा होगा.
इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें खंगालते हुए हमें उनकी एक ऐसी तस्वीर मिली, जिसे देख कर यकीन करना मुश्किल है.
कौन है ये?
ये है धर्मपाल गुलाटी की जवानी की तस्वीर और साथ में उनकी पत्नी. उनकी जवानी की ये तस्वीर देख कर शॉक लगा न? हमें भी लगा!