यूपी के इस गांव में लोगों के पास नहीं है कब्रिस्तान, घर के बाहर बनाते हैं अपने परिजनों की कब्र

Rashi Sharma

ईद को खुशियों का त्यौहार माना जाता है और इस दिन लोग खुदा की इबादत में भी अपना समय देते हैं और सभी लोगों की ख़ुशी के लिए दुआएं भी मांगते हैं. लेकिन हमारे देश में एक गांव ऐसा भी जहां मुस्लिम लोग इसद के मुबारक मौके पर खुदा से कब्रिस्तान की दुआ करते हैं. जी हां, है न ये हैरानी वाली बात, लेकिन ये सच है. यह गांव उत्तर प्रदेश के आगरा शरह से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है, इस गांव का नाम है पोखर छः गांव। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गांव के लोग अपनी दुआओं में कब्रिस्तान इसलिए मांगते हैं क्योंकि इस गांव में कब्रिस्तान नहीं है.

arre

गौरतलब है कि इस गांव में करीब 70 मुस्लिम परिवार रहते हैं, जिनकी आबादी लगभग 200 है. ये सभी लोग मजदूरी करते हैं, पर हैरान करने वाली बात हैं कि अभी तक इस गांव में मुस्लिमों के लिए कोई कब्रिस्तान नहीं है. इसलिए गांव के सभी मुस्लिमों को अपने परिजनों की मौत के बाद उनकी मृत शरीर को अपने ही घर के पीछे या बाहर ही दफ़नाना पड़ता है.

hindustantimes

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 60 सालों में यहां 50 से अधिक मुस्लिमों की मौत हुई है और उन्हें घर के बाहर ही दफ़नाया गया है. पिछले दो दशकों से कब्रिस्तान के लिए ज़मीन देने के वादे तो किये जाते हैं लेकिन वो वादे फ़ाइलों में ही डाब कर रह जाते हैं.

punjabkesari

ग्राम प्रधान सुंदर सिंह ने TOI से बात करते हुए बताया कि गांव में कुल 2,500 वोट हैं और कुल आबादी 4,000 के आस-पास है. यहां कुछ घरों में ही शौचालय है. यहां के 35 मुस्लिम परिवार बहुत परेशान हैं क्योंकि उनके घरों में कब्र ही कब्र हैं. इस संबंध में एसडीएम किरावली से बात करने की कोशिश की गई पर फ़ोन नहीं उठाया गया. उनके ऑफ़िस के नंबर पर बात करने पर लेखपाल द्वारा पैमाइश की बात बताई गई.

wahgazab

वहीं 80 वर्षीय खातून बताती हैं कि अब तक यहां 50 से अधिक लोग दफ़न हो चुके हैं. बारिश में पोखर में पानी भर जाता है और उसके कारण कब्र धंस कर खत्म हो गई हैं. हमारे यहां तो हर ईद पर दुआ में कब्रिस्तान मांगा जाता है, लेकिन यह आस पूरी नहीं होती है.

कई लोगों का मानना है कि कब्र की वजह से उनके घर के बच्चों पर शैतान का साया मंडराता रहता है. और पाने के लिए ये लोग झाड़फूंक के का सहारा लेते हैं. गांव के कई बच्चे सालों से बीमार हैं. यहां की रहने वाली नूरबानो के घर के बाहर इनके ससुर हुसैन खान की कब्र है. नूरबानो बताती हैं कि उनकी 18 साल की बेटी रजिया पिछले तीन साल से बीमार है और किसी भी दवा का असर नहीं हो रहा है. इस कारण अब झाड़फूंक का इलाज चल रहा है.

arre

वहीं मुमताज़ जब 11 साल की थी, तब बारिश के दौरान बाहर बनी कब्र धंस गई औरउसमें से अस्थियां बाहर बहने लगीं थी, जिसे देख कर मुमताज़ बहुत ज़्यादा डर गई थी, क्योंकि उसने जो देखा था वो अकल्पनीय था. वो मंज़र उसके दिलो-दिमाग में घर कर गया और वो सदमें में गुम हो गई. तब से लेकर अब तक उसके पेरेंट्स ने ना जाने उसका कितनी जगहों पर इलाज करा लिया, लेकिन वो ठीक नहीं हुई. आज वो16 साल की हो चुकी है पर उसकी स्थिति पहले जैसे ही है.

अब इसे प्रशासन की नाकामी नहीं कहा जाए तो फिर क्या कहा जाए. लोगों को ये परेशानी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही तो उठानी पड़ रही है. लोगों को इस प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए जिले स्तर के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर उनकी अनिवार्य ज़रूरत को पूरा करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं