कंक्रीट के जंगल में तबदील हो चुका है हॉन्गकॉन्ग, यकीन न आए तो ये 20 तस्वीरें देख लेना

J P Gupta

दुनिया के सबसे बड़े मुक्त बाज़ारों में से एक है हॉन्गकॉन्ग इसलिए यहां की आबादी बहुत है. यहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के छोटे-छोटे अपार्टमेंट्स में लाखों लोग रहते हैं. इन बिल्डिंग्स का आकार-प्रकार देख कर ऐसा लकता है कि आप किसी कंक्रीट के जंगल में आ गए हैं. इसी कंक्रीट के जंगल की बेस्ट तस्वीरें खींचीं हैं, ब्रज़िलियन ट्रैवेल फ़ोटोग्राफ़र Dietrich Herlan ने. उन्हीं में से कुछ नमूने हम आपके लिए छांट कर लाए हैं.

ऐसा लगता है ताबूत में से भूत निकल रहा है.

जिसे ऊंचाई से डर लगता हो वो यहां कभी नहीं रहेगा.

यहां आसमान दिखता भी होगा कि नहीं?

एक सेकेंड के लिए ऐसा लगा की तस्वीर उल्टी है.

यहां पेड़ से ज़्यादा बिल्डिंग्स दिखाई दे रही हैं.

इस बिल्डिंग पर सूरज कि किरणें ऐसे दिखाई दे रही हैं, जैसे इसमें आग लग गई हो.

इसे देखते ही सिर चकराने लगा.

कार पार्किंग पर बनाया गया बास्केटबॉल कोर्ट.

ये स्पेस स्टेशन का कोई हिस्सा सा लग रहा है.

ऐसा लग रहा है जैसे सड़क पर हर लेन में एक ही कलर की गाड़ियां चल रही हैं.

अगर इस अपार्टमेंट की लिफ़्ट ख़राब हो जाए तो क्या होगा?

ये अंतरिक्ष में खुलने वाली टनल लग रही है.

इन बिल्डिंग्स के बीच में बादल भी है ज़रा ध्यान से देखना.

ये तो किसी कैलेंडर की तरह दिखाई दे रही है.

ये फ़ोटोशॉप्ड नहीं रियल पिक्चर है.

किसी कलरफुल कहानी की तरह दिख रही है ये बिल्डिंग.

अपनी मेट्रो-सिटीज का भी यही हाल होगा एक दिन.

ये एक शिपिंग कंटेनर्स से बनी जेल लग रही है.

आसमान इन बिल्डिंग्स के बीच किसी तालाब सा दिखाई दे रहा है.

आपको इस फ़ोटोग्राफ़र का ये नज़रिया कैसा लगा, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें. 

Source: Boredpanda 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं