दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसेन बोल्‍ट जितना तेज़ दौड़ते थे, उनकी ज़िंदगी भी उतनी ही प्रेरणादायक है

Maahi

दुनिया उसेन बोल्ट को सबसे तेज़ दौड़ने वाले शख़्स के तौर पर जानती है, लेकिन हम सभी के लिए उनकी ज़िंदगी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं.  

thedailybeast

‘उसेन 9.58 बोल्ट’ ये है उनकी सबसे ख़ास उपलब्धि, जिसके लिए वो दुनियाभर में जाने जाते हैं. बोल्ट ने साल 2009 में 100 मीटर की दौड़ मात्र 9.58 सेकंड में पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी आज तक कोई भी एथलीट नहीं कर सका है. 

thedrum

ओलंपिक में 9 गोल्ड मेडल जीतने वाले उसेन बोल्ट बेहद साधारण परिवार से आते हैं. परिवार की मदद के लिए उन्होंने किराने की दुकान पर रम और सिगरेट बेचने का काम भी किया. बोल्ट जैमेका के शेरवुड कंटेंट गांव से ताल्लुक रखते हैं. इस इलाके में पानी की काफ़ी समस्या रहती है, जिसका सामना बोल्ट और उनके परिवार ने भी किया. इन तमाम समस्यों का सामना करके बोल्ट आगे बढ़े और अपने गांव का नाम रोशन किया.  

olympics

धावक बनने की कहानी है खास  

उसेन बोल्ट को बचपन से ही क्रिकेट से बेहद लगाव था. वो तेज़ गेंदबाज़ बनाना चाहते थे. लेकिन उनके क्रिकेट कोच ने पिच पर उनकी दौड़ने की क्षमता को देखते हुए उन्हें ‘ट्रैक एंड फ़ील्ड’ प्रतियोगिताओं में किस्मत आजमाने की सलाह दी. इसके बाद बोल्ट ने उनकी सलाह को गंभीरता से लिया और 12 की उम्र तक 100 मीटर दौड़ में अपने स्कूल के सबसे तेज़ धावक बन गये. 

slate

इसके बाद उसेन बोल्ट ने साल 2002 ‘वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप’ में गोल्ड मेडल जीता. इसके एक साल बाद साल 2003 ‘वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप’ में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

sportsnet

इसके बाद बोल्ट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2004 में मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद उन्हें ‘एथेंस ओलंपिक’ के ल‌िए जैमेका की टीम का हिस्सा बनाया गया. चोट के बावजूद वो खेले लेकिन 200 मीटर रेस के पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे. इस हार से उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बाद में दुनिया के सबसे तेज़ रफ़्तार धावक बने. 

npr

बोल्ट ने साल 2009 ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स फ़ाइनल्स’ में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि साल 2009 ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप’ के दौरान भी उन्होंने 100, 200 और 400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक का दावा ठोका था.  

बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक खेलों के तीनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान बना चुके हैं. साल 2008, 2012 और 2016 ओलंपिक खेलों में बोल्ट तीन-तीन गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. 

express

उसेन बोल्ट की बड़ी खासियत यही रही कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद उनका लक्ष्य डिगा नहीं, उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि युवा होने के बावजूद वो कभी भी अपने लक्ष्य से भटके नहीं. क्योंकि वो हमेशा से खिलाड़ी बनना चाहते थे. खिलाड़ी बनने के लिए इंसान का फ़ोकस्ड रहना बेहद ज़रूरी होता है.  

‘ज़रूरी नहीं है कि आप शुरू कहां से करते हैं, ज़रूरी ये है कि आप ख़त्म कैसे करते हैं’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं