नज़र के पहिये दौड़ाओ और 5-सितारा अस्पताल और 5-सितारा होटल में फ़र्क करके बताओ

Sanchita Pathak

देश में स्वास्थ्य और चिकित्सा की लचर हालत किसी से छिपी नहीं है. एक तरफ़ जहां अच्छे डॉक्टर्स की कमी है, वहीं दूसरी तरफ़ डॉक्टरर्स की लापरवाही की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं.

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 70 से ज़्यादा बच्चों की मौत हो, या ‘5-सितारा’ अस्पतालों में बच्चे की मौत के बाद भी पैसे लेकर ही मृत शरीर वापस देने की घटना… देश के इन Second-Temples में पैसों से मौत और ज़िन्दगी ख़रीदे जाने का गोरखधंधा बड़े ही ज़ोरों-शोरों से चल रहा है.

5-सितारा अस्पतालों में मरीज़ और उनके रिश्तेदारों के लिए ज़रूरत से ज़्यादा सुविधाएं मौजूद रहती हैं. स्वीमिंग पूल से लेकर बेकरी कॉर्नर तक, सब कुछ मिल जाता है. ‘पैसा फेंको तमाशा देखो’ वाली बात है. आलम ये है कि अस्पताल और होटलों में फ़र्क करना भी ज़रा मुश्किल हो गया है.

तो हमने ढूंढी अस्पतालों और होटलों की कुछ तस्वीरें. देखो और बताओ कौन सी अस्पताल की फ़ोटो है और कौन सी होटल की:

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

हमारा इन अस्पतालों से सिर्फ़ एक सवाल है कि क्या इनको मिल रहे असीम पैसों का कुछ भी सदुपयोग नहीं किया जा सकता? और कुछ नहीं तो कुछ अतिरिक्त बिस्तर ही लगवा दें या फिर सरकारी अस्पतालों की थोड़ी सहायता कर दें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं