Corbett National Park से मिली 125 किलो की Catfish, इसका आकार किसी मोटरसाइकिल के बराबर है

Jayant

हम इंसानों ने आकार के हिसाब से जानवरों को बांट दिया गया था. हाथी बोलते ही हमारे मन में एक विशालकाय आकार वाले जानवर की छवि बन जाती है. उसी तरह का हाल चींटी का भी है. लेकिन जब भी हम उस आकार से बड़ी या छोटी चीज़ देखते हैं, तो हम हैरान रह जाते हैं.

इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तराखंड के Corbett National Park में. वहां बहने वाली रामगंगा नदी से Catfish पकड़ी गई है, जिसका वज़न 125 किलो से ज़्यादा है.

HT

वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी इन तस्वीरों को देख कर हुई. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि Catfish इतनी बड़ी भी हो सकती है. इस मछली का वज़न किसी भी 100cc बाइक से ज़्यादा है. ये दुनिया में मिली सबसे भारी और बड़ी Catfish है. इससे पहले 70 किलो की Catfish तक पकड़े जाने की ख़बरे आई हैं.

इस इलाके में मछली पकड़ना गैरकानूनी है, इसके बावजूद वहां के गांव वाले इस काम को करते हैं. वहां के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले उनके पास कोई सबूत नहीं होता था. लेकिन इस बार उनके पास इसका वीडियो और तस्वीरें दोनों हैं. ऐसे में इस विशाल मछली का शिकार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.

HT

खैर जो भी हो इतनी बड़ी मछली से तो पूरे गांव का दावत मिल चुकी होगी. 125 किलो की इस मछली का आकार सच में काफ़ी बड़ा है. प्रकृति हमें ऐसे अजूबे अक्सर दिखाती रहती है, जो हमें न सिर्फ़ हैरान, बल्कि उत्साहित भी करते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं