वैलेंटाइन डे बीतने से नहीं खत्म हो जाती मस्ती. स्लैप, किक, कॉन्फ़ेशन और मिसिंग डे भी तो मनाना है

Sumit Gaur

14 फरवरी एक ऐसा दिन होता है, जब लोगों को वैलेंटाइन डे के बहाने प्यार करने का एक और मौका मिल जाता है. न जाने क्यों, साल भर इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करने के बावजूद ये पूरा वैलेंटाइन वीक कैसे गुज़र जाता है, पता ही नहीं चलता. अगर आप ये सोचते हैं कि ये वैलेंटाइन वीक कितनी जल्दी ख़त्म हो गया, तो थोड़ा ठहरिये क्योंकि अभी भी आप कुछ चीज़ों को भूल रहे हैं.

दरअसल वैलेंटाइन डे के साथ ही सेलिब्रेशन का अंत नहीं हो जाता, बल्कि ये तो अभी रिश्ते की शुरुआत है, जिसे प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, हग डे से होते हुए आगे जाना होता है.

Valentinesdayi

वैलेंटाइन वीक के बाद एक ऐसे सप्ताह की शुरुआत होती है, जिसे लोगों के बीच ‘एंटी वैलेंटाइन डे’ के नाम से पहचाना जाता है. इसके बारे में ये जानकारी तो अभी उपलब्ध नहीं है कि इसकी शुरुआत किसने और क्यों की थी.

Valentine’sdayi

पर वैलेंटाइन वीक की तरह ही इसमें भी कुछ खास दिन होते हैं, जिनमें स्लैप डे, किक डे, परफ़्यूम डे, फ्लर्टिंग डे, कॉन्फेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेकअप डे शामिल होते हैं, जिनकी डिटेल्स कुछ इस तरह हैं.

15 फरवरी – हैप्पी स्लैप डे16 फरवरी – हैप्पी किक डे 17 फरवरी – हैप्पी परफ़्यूम डे 18 फरवरी – हैप्पी फ्लर्टिंग डे19 फरवरी – हैप्पी कॉन्फ़ेशन डे 20 फरवरी – हैप्पी मिसिंग डे21 फरवरी – हैप्पी ब्रेकअप डे 
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं