मशहूर विक्टोरिया फ़ॉल के बारे में आप इंटरनेट और किताबों में काफ़ी कुछ पढ़ चुके होंगे. इससे जुड़े कई तथ्य और जानकारियां अकसर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचते रहते हैं. आज इससे जुड़ी एक ऐसी ही ख़ास जानकारी हम आपके लिए ले कर आये हैं, जिसके बारे में शायद ही पहले किसी ने आपसे चर्चा की हो.
दरअसल हर साल अगस्त से जनवरी के समय ख़ूबसूरत विक्टोरिया फ़ॉल के पास पानी का स्तर थोड़ा कम हो जाता है. लगातार बहते पानी की वजह से ये चट्टान ज़्यादा ही फ़िसलन भरी हो जाती है. इसके साथ ही चट्टानों के बीच पानी जमा होने की वजह से एक तालाब बन जाता है, जिसे Devil’s Pool के नाम से पहचाना जाता है.
यहां आने वाले पर्यटकों के बीच Devil’s Pool किसी बड़े आकर्षण से कम नहीं है. हर साल Devil’s Pool को देखने के लिए हज़ारों पर्यटक यहां आते हैं.
100 मीटर ऊंचे विक्टोरिया फॉल के पास की चट्टानों पर बैठ कर इसकी ख़ूबसूरती का आनंद लेना यहां आने वाले पर्यटकों के बीच बिलकुल आम है.
विक्टोरिया फॉल द्वारा बनाये गए इस ताल को Devil’s Pool का नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि हर पल यहां लाखों लीटर पानी एक साथ गिरता रहता है, जो देखने में किसी जादू से कम नहीं लगता.
ज़ाम्बिया टूरिइज़्म की वेबसाइट के मुताबिक, ‘ये देखने में भले ही ख़ूबसूरत है, पर कोई मुर्ख ही इसके अंदर जाने की कोशिश करेगा.’
विक्टोरिया फॉल का नाम दुनिया के 7 प्राकृतिक वंडर में लिया जाता है. पानी गिरने के दौरान यहां से निकलने वाले फ़व्वारों को 31 मील की दूरी से भी महसूस किया जा सकता है, जिसकी वजह से ये स्थानीय लोगों के बीच Mosi-oa-Tunya के नाम से अपनी पहचान बनाये हुए हैं.